Dead Body Found in Pieces at Churi Falls Jashpur
Dead Body Found in Pieces at Churi Falls JashpurRaj Express

Jashpur Crime News Follow Up: हत्या में शामिल एक ही परिवार के 6 सदस्य गिरफ्तार

Jashpur Crime News Follow Up: युवक की हत्या पिछले महिने 20 जून को हुई थी और आरोपियों ने उसकी हत्या कर लाश को वॉटर फॉल के पास ठिकाने लगा दिया था।

हाईलाइट्स

  • वॉटरफॉल के पास दो बोरी में मिले शव की गुत्थी सुलझी।

  • 2 महीने पहले हुई थी युवक की हत्या।

  • एक ही परिवार के 6 लोगों ने किया था क़त्ल को अंजाम।

Dead Body Found in Pieces at Churi Falls Jashpur: जशपुर पुलिस ने दो दिन पहले जिले के प्रसिद्ध गुल्लू जल प्रपात में दो बोरियों में मिले युवक की लाश का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच में सामने आया कि, ये सोची समझी साजिश थी जिसे एक ही परिवार के 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या पिछले महिने 20 जून को हुई थी और आरोपियों ने उसकी हत्या कर लाश को वॉटर फॉल के पास ठिकाने लगा दिया था।

घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 23 जुलाई को प्रार्थी सुधवा राम उम्र 55 साल निवासी झरगांव चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, इसका भतीजा रामचंद्र राम उम्र 28 साल निवासी झरगांव, आज से लगभग एक माह पहले 20 जून को गांव के एक घर में दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था और तब से घर वापस नहीं आया। रामचंद्र राम का आस-पास, रिश्तेदारी में पता किया गया, पर कहीं पता नहीं चलने पर पूर्व में चौकी सोनक्यारी में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया था।

गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच २२ जुलाई को गांव के श्रीनाथ साहनी ने प्रार्थी को बताया कि छुरी जलप्रपात के पास किसी व्यक्ति का शव प्लास्टिक बोरी में लपेटा हुआ है, उसे बांध कर फेके हैं। यह जानकारी मिलने पर ग्राम के अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर प्लास्टिक बोरी को पुलिस की मौजूदगी में खोलकर देखा तो तौलिया एवं चप्पल दिखाई पडऩे पर निकाले एवं पहचान करने पर मृतक की पहचान रामचंद्र राम उम्र 28 साल के रूप में पहचान किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कराने पर हत्या करना पाए जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने, आरोपी पिता-पुत्र, दो दामाद, फूफा एवं मामा को धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 13 एए 6431 एवं सीजी 14 एमएच 2370 जप्त किया गया है। आरोपीगण बसंत राम उम्र 21 साल, गोविन्द राम उम्र 32 साल, संजय राम उम्र 28 साल, सस्तु राम उम्र 30 साल, ठीमन राम उम्र 35 साल एवं गुदल राम उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हत्या की वजह

वरिष्ठ अधिकारियों की विवेचना की मानीटरिंग के बीच प्रकरण के संदेही आरोपी बसंत राम, गोविन्द राम, संजय राम, सस्तु राम, ठीमन राम एवं गुदल राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि, 20 जून को रामचंद्र राम इन्हें शराब के नशे में मिला, वह बार-बार इनके घर में आता था और उन्हें अक्सर कहता था कि, रूपन्ती बाई कुछ दिनों पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है, उसकी छोटी बहन एवं दामाद संजय को भी मैं मार दूंगा। इसी बात से सभी लोग आक्रोश में आकर, रामचंद्र राम को पकडक़र उसके गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी एवं मोटर सायकल इस्तेमाल कर उसके शव को बोरी में भरकर गुल्लू छुरीघाघ जलप्रपात में ले जाकर छिपा दिया।

Dead Body Found in Pieces at Churi Falls Jashpur
वाटरफॉल के पास बोरियों में मिले शव के टुकड़े, पुलिस ने जताई आशंका,1महीने पहले गुम हुए व्यक्ति की हो सकती है लाश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com