जोगी कांग्रेस ने जारी की 27 प्रत्याशियों की सूची, मधु किन्नर, गोरेलाल बर्मन सहित कई लोगों का नाम शामिल
हाइलाइट्स-
जोगी कांग्रेस ने जारी की 27 प्रत्याशियों की सूची।
रायगढ़ में पूर्व महापौर को मिला टिकट।
जारी लिस्ट में मधु किन्नर, गोरेलाल बर्मन सहित कई लोगों का नाम शामिल।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। सभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहें हैं। इसी बीच जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की है, जिसमें 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
बता दें कि, जारी लिस्ट में 27 प्रत्याशियों के नाम शामिल किया गया है। पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाया गया है। रायगढ़ में पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर, अभनपुर में माखन ताम्रकार, रायपुर पश्चिम में भगत हरबंश, दुर्ग शहर में ऋषि टंडन, बसना में डॉ. अनामिका पाल को मैदान में उतारा गया है।
प्रत्याशियों को मिला मौका:
भरतपुर सोनहत- सुखमंती सिंह
महेंद्रगढ़- आदित्य राज डेविड
भटगांव- सुनील गुप्ता
रामानुजगंज-ज्ञानी सिंह
लुंड्रा- इटाउर तिर्की
सीतापुर- जेम्स टोप्पो
पत्थलगांव- नेहरू लकड़ा
रायगढ़- मधु बाई किन्नर
खरसिया- परिमल यादव
धरमजयगढ़- जागे जोगेंद्र इक्का
रामपुर- बालमुकुंद राठिया
तखतपुर- दिनेश कौशिक
बिल्हा- नेहा भारती
पामगढ़- गोरेलाल बर्मन
बसना- अनामिका पाल
बलोदाबाजार- योगेश साहू
भाटापारा- जितेंद्र बंजारे
रायपुर पश्चिम- भगत हरबंस
अभनपुर- माखन ताम्रकार
राजिम- भुनेश्वर निषाद
कुरूद- तेजेश्वर कुर्रे
संचारी बालोद- शकुंतला देवांगन
दुर्ग ग्रामीण- ढ़ालेश साहू
दुर्ग शहर- ऋषि टंडन
वैशाली नगर- दीवाकर भारती
अहिवारा- रीति देशलहरा
साजा- डोमन देशलहरा
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने थामा जेसीसीजे का दामन:
जानकारी के लिए बता दें कि, आज गोरेलाल बर्मन कांग्रेस से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पामगढ़ से जेसीसीजे का प्रत्याशी भी बनाया है। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और जेसीसीजे का गमछा पहनाकर अपनी पार्टी में प्रवेश कराया। पार्टी में शामिल होने के बाद गोरेलाल बर्मन को पामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।