जेपी नड्डा आज सुनेंगे PM मोदी की 'मन की बात'
जेपी नड्डा आज सुनेंगे PM मोदी की 'मन की बात'RE

JP Nadda Chhattisgarh Visit : जेपी नड्डा आज एकात्म परिसर में बैठक के बाद सुनेंगे PM मोदी की 'मन की बात'

JP Nadda Chhattisgarh Visit : राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा खैरागढ़, गंडई और छुईखदान में रोड शो भी करेंगे।

हाइलाइट्स

  • रायपुर के एकात्म परिसर में लेंगे कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक।

  • जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ में रोड शो के साथ करेंगे सभा।

  • अमलाडीह में कार्यकर्ताओं के साथ सुनेगे पीएम मोदी के मन की बात।

  • भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के लिए करेंगे चुनाव प्रचार।

  • खैरागढ़, गंडई और छुईखदान में होगा रोड शो।

JP Nadda in Chhattisgarh : रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) रविवार को राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक लेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 बजे से अमलीडीह में कार्यकर्ताओं के साथ PM मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 106वें संस्करण को सुनेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष नड्डा डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष खैरागढ़, गंडई और छुईखदान में रोड शो भी करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर 12:10 बजे ठेलकाडीह (डोंगरगढ़ विधानसभा) में आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 01:15 बजे खैरागढ़ में, दोपहर 02:00 बजे छुईखदान में और दोपहर 02:45 बजे गंडई में रोड शो करेंगे और इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को भी संबोधित करेंगे।

29 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंडरिया में विशेष आगमन हो रहा है। जहां वे दोपहर 2 बजे पंडरिया स्थित शासकीय स्कूल में विजय संकल्प रैली में पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, नड्डा बीते दिन शनिवार को देर शाम रायपुर पहुंचें, जहां पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा रायपुर के बोरियाकला में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, जहाँ ग्रामीण जिला भाजपा की बैठक ली और चुनावी प्रचार- प्रसार के लिए रणनीति बनाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com