BJP नेता की हत्या पर बोले केदार गुप्ता
BJP नेता की हत्या पर बोले केदार गुप्ताRE

BJP नेता की हत्या पर बोले केदार गुप्ता- छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी प्रारंभ हो गया है

भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्‍या पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी प्रारंभ हो गया है।

हाइलाइट्स-

  • भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्‍या पर बीजेपी नेता केदार गुप्ता का बयान।

  • केदार गुप्ता ने कहा- छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी प्रारंभ हो गया है।

  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्‍या पर बीजेपी, कांग्रेस सरकार और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हमलावर हो गई है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। केदार गुप्ता के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कही यह बात:

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी प्रारंभ हो गया है। भाजपा नेता की हत्या कर दी गई, बस्तर के क्षेत्र में आदिवासी समाज के बीच जनाधार खो चुकी कांग्रेस टारगेट किलिंग के रूप में हत्या करा रही है। उन्होंने कहा कि, 6 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी, इसे नक्सल घटना बताया गया था।"

उन्होंने कहा कि, "6 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी, इसे नक्सल घटना बताया गया था, जिस नेता की हत्या हुई वह डॉ. रमन सिंह की सभा से लौट रहा था। घेरकर उसकी हत्या की गई। कांग्रेस इस हत्या से दो संदेश देना चाहती है, एक धर्मांतरण हो रहा उसके साथ कांग्रेस खड़ी है और जो इसे रोकने प्रयास कर रहा उसकी हत्या की जाएगी। दूसरा राजनीतिक वर्चस्व कांग्रेस का आदिवासियों के बीच खत्म हो गया है, इसलिए बिरजू तराम की हत्या की गई।"

प्रवक्ता गौरव भाटिया ने क्या कहा:

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, "प्रदेश भाजपा नेताओं की हत्या हो रही है। उन्होंने भाजपा नेता की हत्‍या मामले में टारगेट किलिंग का आरोप लगाया। भूपेश बघेल की कपटी सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कानून व्यवस्था ध्वस्त है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और भूपेश बघेल मस्त है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com