LPG Cylinder Prices Decreased
LPG Cylinder Prices DecreasedRaj Express

LPG Cylinder Price 2023: आज से भोपाल में 902 रुपए में और छत्तीसगढ़ में 974 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price 2023: PM मोदी की रसोई गैस की कीमतों में भारी कमी की घोषणा से देशभर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम हो गई है।

हाई लाइट्स

  • देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती।

  • पीएम मोदी ने कहा- रक्षा बंधन के अवसर पर यह देश की मेरी करोड़ों बहनों के लिए एक उपहार।

  • लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो और गरीब तथा मध्यम वर्ग को लाभ मिले।

LPG Cylinder Price 2023: रक्षा बंधन के अवसर पर केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम सस्ते कर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही भोपाल में अब रसोई गैस की कीमत 1108 रुपए से घटकर 908 रुपए हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत वर्तमान 1174 रुपए प्रति सिलेंडर से घटकर 974 रुपए प्रति सिलेंडर (LPG Price) हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में भारी कमी की घोषणा से देशभर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पर पोस्ट किया कि- रक्षा बंधन के अवसर पर यह देश की मेरी करोड़ों बहनों के लिए एक उपहार है। हमारी सरकार हमेशा हरसंभव प्रयास करेगी, जिससे कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो और गरीब तथा मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचे।

इंदौर में अभी 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी

सिलेंडर की खुदरा कीमत 1131 रुपये है। मोदी सरकार के फैसले के बाद सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को इस तरह के सिलेंडर के लिए अब 931 रुपये चुकाने होंगे। इंदौर शहर में 10 लाख 37 हजार कुल गैस कनेक्शन हैं। इनमें 71 हजार उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com