महावीर जयंती
महावीर जयंतीSyed Dabeer Hussain - RE

‘जियो और जीने दो’ की सीख देने वाले महावीर स्वामी की जयंती पर सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं

Mahavir Jayanti: अहिंसा को सभी धर्मों से सर्वोपरि महावीर स्वामी की जयंती पर सीएम बघेल प्रदेशवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाये दी।

Mahavir Jayanti: 'जियों और जीने दो' की सीख देने वाले और जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की आज जयंती हैं। महावीर जयंती के अवसर पर सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाओ भरा बधाई ट्वीट किया हैं। साथ ही सीएम बघेल ने महावीर स्वामी के बताये रास्ते और उनके सिद्धांत और उपदेश को आज भी प्रासंगिक बताया हैं।

सीएम बघेल ने दी शुभकामना :

महावीर जयंती के अवसर पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर सभी छत्तीसगढ़-वासियों को बढ़ी दी हैं। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर की जयंती पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा-"जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। महावीर स्वामी ने समाज को सत्य, अहिंसा, प्रेम और करूणा का संदेश दिया। उन्होंने बाहरी स्वच्छता के साथ आंतरिक शुद्धता पर बल दिया"

अहिंसा को सभी धर्मों से सर्वोपरि:

सीएम बघेल ने महावीर जयंती पर उनके विचारों और उपदेशों को नए समाज का निर्माण करने में सहायक बताया हैं। सीएम बघेल ने आगे कहा-"उन्होंने अहिंसा को सभी धर्मों से सर्वोपरि बताया और लोगों को ‘जियो और जीने दो’ की सीख दी। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। महावीर स्वामी जी के दिखाए रास्ते पर चलकर और दीन-दुखियों की सेवा कर सभी एक खुशहाल समाज के निर्माण कर सकते हैं"

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं :

बीजेपी के नेता और छत्तीसग्रह के पूर्व सीएम रमन सिंह महावीर जयंती के शुभ-अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा-"सत्य, अहिंसा व शांति के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले भगवान महावीर जी की जयंती के पुण्य पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महावीर जी के "अहिंसा परमो: धर्म" के सिद्धांत ने समस्त मानवजाति को शांति और सद्भावना का मार्ग प्रशस्त किया है"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com