9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती
9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी बीएसपी सुप्रीमो मायावतीRE-Bhopal

Mayawati In Chhattisgarh: 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती

CG News: बीएसपी सुप्रीमो मायावती 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती जांजगीर चांपा में दूसरे चरण के चुनावी प्रचार के लिए आ रही हैं।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में लगातार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का चुनावी प्रचार भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रहा है।

  • BSP सुप्रीमो मायावती 9 नवंबर को आएंगी छत्तीसगढ़।

  • मायावती दूसरे चरण के चुनावी प्रचार में शामिल होंगी।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में लगातार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का चुनावी प्रचार भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रहा है। वहीं, प्रदेश में दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में 9 नवंबर को बीएसपी सुप्रीमो मायावती छत्तीसगढ़ चुनावी प्रचार के लिए आ रही है।

बता दें कि, अगले महीने 9 नवंबर को बीएसपी सुप्रीमो मायावती छत्तीसगढ़ चुनावी प्रचार के लिए आ रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती जांजगीर चांपा में दूसरे चरण के चुनावी प्रचार के लिए आ रही हैं। मायावती सक्ती जिला के जैजैपुर विधानसभा में आम सभा को सम्बोधित करेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, गुरुवार को जांजगीर चाम्पा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बीएसपी के प्रदेश प्रभारी नर्मदा अहिरवार भी प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल प्रक्रिया में शामिल हुए। पामगढ, अकलतरा और जांजगीर चाम्पा जिले के बीएसपी प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान नर्मदा अहिरवार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि, इस बार बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक साथ चुनावी मैदान में उतरी है। जल्द ही बच्चे हुए सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। बीएसपी कभी घोषणा पत्र जारी नहीं करती. संविधान पर भरोसा करते हुए उसका पालन करने की सोच रखती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com