जगलपुर मेला की फोटो को किया पुरुस्कृत
जगलपुर मेला की फोटो को किया पुरुस्कृतRaj Express

PM नरेंद्र मोदी ने Mann Ki Baat Karyakram में किया जगलपुर मेला का जिक्र, रुमेला की फोटो को किया पुरुस्कृत

PM Modi Mann Ki Baat Karyakram : रुमेला ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के ग्रामीण मेला उत्सव के दौरान ली गई तस्वीर को साझा किया और उनकी तस्वीर ने भी हजारों तस्वीरों में अपनी जगह बनाई।

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी के मन की बात क्रायक्रम का 107वां एपिसोड आज।

  • रुमेला की फोटो को पुरुस्कृत किये जाने पर दी बधाई।

  • पीएम ने की जगलपुर मेला की सराहना।

PM Modi Mann Ki Baat Karyakram : जगदलपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 107वें एपिसोड में देश के विभिन्न मेला उत्सवों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मेला उत्सव का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लगे मेला उत्सव की एक फोटो को पुरुस्कृत किया गया है जिसे रुमेला डी ने साझा किया है।

दरअसल, बीते मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश में लगने वाले मेलो का जिक्र करते हुए एक प्रतियोगिता करने की बात कही थी। जिसमें देश के कोने-कोने में लगने वाले मेला उत्सव की तस्वीर को साझा करनी थी जिसे बाद में सेलेक्ट कर पृरस्कृत किया जाता। सांस्कृतिक मंत्रालय ने इसे धायण में रखते हुए मेला मोमेंट कांटेस्ट (Mela Moment Contest) का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और कई पुरूस्कार भी जीते। इसी कड़ी में रुमेला ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के ग्रामीण मेला उत्सव के दौरान ली गई तस्वीर को साझा किया और उनकी तस्वीर ने भी हजारों तस्वीरों में अपनी जगह बनाई। यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की थी, जहाँ एक ग्रामीण मेला उत्सव के दौरान एक छत्तीसगढ़ी महिला भजिया बना रही थी, और भजिये का स्वाद लेती दूसरी महिलाओं की। इस तस्वीर को भी सेलेक्ट कर पुरुस्कृत किया गया है।

Mela Moment Contest में पुरुस्कृत की गई फोटो
Mela Moment Contest में पुरुस्कृत की गई फोटो Raj Express

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में छऊ नृत्य का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि, झारखण्ड, ओडिशा और बंगाल के जन-जातीय इलाकों में एक बहुत प्रसिद्ध नृत्य है, जिसे 'छऊ' के नाम से बुलाते हैं। 15 से 17 नवम्बर तक 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ श्रीनगर में 'छऊ' पर्व का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सबने 'छऊ' नृत्य का आनंद उठाया।

जगलपुर मेला की फोटो को किया पुरुस्कृत
Mann Ki Baat : वेट लिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग अनुराग प्रसाद की पीएम ने की सराहना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com