अनोखा मामला- युवक में महिला और पुरुष के पाए गए अंग, डॉक्टर्स भी आश्चर्यचकित

Men- Women Private Parts : डॉक्टर्स ने युवक को बताया कि, मेडिकल साइंस की भाषा में इसे डीएसडी (Disorder of Sexual Development) कहा जाता है।
Men- Women Private Parts
Men- Women Private Parts Raj Express

हाइलाइट्स

  • देश में इस तरह के अब तक सिर्फ तीन ही मामले आये है सामने।

  • युवक का आपरेशन हुआ तब मामला हुआ उजागर।

  • दो साल तक ऑब्जरवेशन में रहेगा युवक।

Men- Women Private Parts : छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले में चिकित्सा विज्ञान का अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक 26 साल के युवक में महिला और पुरुष दोनों के दो-दो (Men- Women Private Parts) प्राइवेट पार्ट्स (जैविक भिन्नता) पाए गए है। इस मामले को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए है। डॉक्टर्स के अनुसार देश का यह तीसरा मामला है, ऐसे (Men- Women Private Parts) केस बहुत काम देखने और सुनने में आते है। फिलहाल डॉक्टर्स ने युवक को अपनी ऑब्जरवेशन में रखा है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में एक युवक अपने शरीर में जगह- जगह हो रही गांठें और तेज बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर्स ने उसे सिटीस्कैन और बायोप्सी करने के लिए भेजा। जिसके बाद डॉक्टर्स युवक की पूरी रिपोर्ट्स को देखकर चौंक गए। रिपोर्ट्स में युवक के दो जननांग (Men- Women Private Parts) थे। युवक में महिला और पुरुष दोनों के प्राइवेट पार्ट्स (Men- Women Private Parts) मौजूद थे। डॉक्टर्स ने युवक को बताया कि, मेडिकल साइंस की भाषा में इसे डीएसडी (Disorder of Sexual Development) कहा जाता है।

डॉक्टर्स ने आगे बताया कि, युवक को महिला जननांग में ट्यूमर (Tumor) हुआ जिसके बाद उसकी जाँच की गई तो सामने आया कि, युवक के महिला जननांग (Men- Women Private Parts) में विशेष प्रकार का कैंसर है। कैंसर की बात सामने आने के बाद महिला और पुरुष जननांग (Men- Women Private Parts) वाले युवक के कैंसर का इलाज छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान में कराया गया जो सफल रहा। डॉक्टर्स का कहना है कि, सर्जरी तो सफल हो गई लेकिन अभी युवक को 2 साल तक निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्टर्स ने कहा कि, महिला और पुरुष के जननांग (Men- Women Private Parts) वाले युवक में जो कैंसर पाया गया है उसे, प्रेजिडेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम विथ जर्म सेल ट्यूमर ऑफ़ टेस्टिस कहा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com