मंत्री अमरजीत भगत का बयान
मंत्री अमरजीत भगत का बयान Raj Express

रमन सिंह ने अपने भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिलाया, यह भी परिवारवाद की श्रेणी में आता है: मंत्री अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़। यह बात मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को प्रेस मीट के दौरान कही है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट को लेकर भी जानकारी साझा की है।

हाईलाइट्स

  • बीजेपी उम्मीदवार सूची पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान।

  • परिवारवाद पर मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर साधा निशाना।

  • बीजेपी का सूची देखा है उसमें अधिकांश लोग अंत तक नहीं टिकेंगे।

  • टिकट वितरण महज एक औपचारिकता है।

  • बीजेपी ने हमेशा क्राइसिस के हाशिए में रखने का काम किया है। ।

Amarjeet Bhagat Statement on BJP Candidate List: छत्तीसगढ़। बीजेपी केवल आरोप लगाती है, उसका पालन नहीं करती है। रमन सिंह ने अपने भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिलाया है, यह भी परिवारवाद की श्रेणी में आता है। मामा-भांजा एकसाथ लड़ेंगे तो वह भी परिवारवाद कहलाएगा। यह बात छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को प्रेस मीट के दौरान कही है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट को लेकर भी जानकारी साझा की है।

भाजपा की सूची में जो नाम है उनमे से कुछ लोग अंत तक नही टिकेंगे : मंत्री भगत

छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने 21 विधानसभा सीट के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा की सूची में जो नाम है उनमे से कुछ लोग अंत तक नही टिकेंगे। टिकिट वितरण महज एक औपचारिकता है। भाजपा ने हमेशा क्राइसिस को हाशिये में रखने का काम किया है। जिस दिन नाम की घोषणा होती है, उसी दिन से लोगों के खर्चे बढ़ जाते है।

इसके साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची पर कहा कि, जल्द ही आएगी, एक्सरसाइज चल रहा है। आवेदन मंगाए गए हैं, ब्लॉक से आएंगे। वहीं पाटन में भूपेश बघेल vs विजय बघेल पर अमरजीत भगत ने कहा कि, बीजेपी में किसी को भी सूली में चढ़ा देने वाले लोग हैं। नंदकुमार साय जब मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, तब अजीत जोगी के सामने लड़वाकर राजनीतिक सफर समाप्त कर दिए। आज विजय बघेल को सीएम के सामने लड़वाकर उनका राजनीतिक एपिसोड क्लोज कर देंगे। ये बड़े माहिर लोग हैं, कब किसका राजनैतिक पत्ता काट देंगे, यह दिख रहा है। कभी ऐसी रणनीति नहीं बनती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com