अमित शाह और जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन मरकाम का बयान
अमित शाह और जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन मरकाम का बयानSudha Choubey - RE

अमित शाह और जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन मरकाम का बयान, कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जिसको लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बड़ा बयान जारी किया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इसी बीच अमित शाह और जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, कर्नाटक चुनाव में पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपना डेरा डाला था, लेकिन कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया। अमित शाह आएं या जेपी नड्डा, कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"

मोहन मरका ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "अमित शाह और जेपी नड्डा बस्तर के दौरे पर आए थे। उनके कई मंत्रिमंडल के सदस्य छत्तीसगढ़ पर फोकस करेंगे। छत्तीसगढ़ में उनकी बुरी तरह हार हुई है। बीजेपी सबक लेकर नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती है।"

मोहन मरका ने इस दौरान कहा कि, "छत्तीसगढ़ में हमने 36 वादों के साथ जनता के बीच गए थे। हमारी सरकार वर्तमान में 51 योजनाओं का संचालन कर रही है, भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। जनता 2023 में कांग्रेस की सरकार के पक्ष में वोट करेगी।"

जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में अब राष्ट्रीय नेताओं (National Leaders) के आने का भी दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सत्ता पर बैठी कांग्रेस अपनी जीत को फिर से दोहराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। लिहाजा 8 जून को कांग्रेस दुर्ग में बड़ा कार्यक्रम करने वाली है, जहां कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्री सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।

बता दें, छत्तीसगढ़ में चुनावी साल होने के कारण राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है, जहां बीजेपी सत्ता पर वापसी करने के लिए रणनीति बना रही है और लगातार कांग्रेस को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में दोबारा काबिज होने के लिए चुनावी मैदान में उतर कर लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com