National Panchayati Raj Day
National Panchayati Raj DaySocial Media

National Panchayati Raj Day: छत्तीसगढ़ CM समेत इन नेताओं ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामना

National Panchayati Raj Day: सीएम भूपेश बघेल के अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनायें दी हैं।

National Panchayati Raj Day: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है, इसकी शुरुआत पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 2010 को की थी तथा उसी दिन पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल समेत कई नेताओं ने शुभकामनाओं भरा ट्वीट किया हैं।

सीएम बघेल का ट्वीट :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायती दिवस के अवसर पर ट्ववीट कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा- "आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश के पंचायत राज प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी ने ग्राम पंचायतों को संवैधानिक अधिकार और दायित्व देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया है। पंचायती राज संस्थाएं जितनी सशक्त होंगी, लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा"

प्रदेश अध्यक्ष ने किया ट्वीट :

छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के नेता अरुण साव ने ट्वीट कर शुभकामना दी हैं जिसमे नेता अरुण साव ने कहा कि, "सशक्त पंचायत, समृद्ध राष्ट्र"आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। नए भारत के सर्वांगीण विकास में देश के सभी पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान है। गांव के पंचायती राज के बिना देश के प्रगति की परिकल्पना तक नही की जा सकती।

पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट :

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाओं भरा सन्देश प्रेसित किया हैं जिसमे पूर्व सीएम ने लिखा- "समस्त प्रदेशवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। समृद्ध और सशक्त राष्ट्र का नवनिर्माण ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण से ही संभव है। आइए, इस पंचायती राज दिवस पर हम सभी मिलकर मजबूत पंचायती राज से सशक्त पंचायत-सशक्त भारत के नवनिर्माण करने में अपना अमूल्य योगदान दें"

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

National Panchayati Raj Day
National Panchayati Raj Day: सीएम बघेल ने पंचायती राज दिवस की दी शुभकामना, कही यह बात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com