Tejashwi Surya in Raipur
Tejashwi Surya in RaipurRaj Express

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे रायपुर, कहा- ये घोर आपातकाल है, छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है

Tejashwi Surya in Raipur: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर बयान दिया।

Tejashwi Surya in Raipur: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पीएससी घोटालें को लेकर बयान दिया। तेजस्वी ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ ये अन्याय है, ये घोर आपातकाल है। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत एंटी इनकम्बेंसी है। छत्तीसगढ़ के लोग यहां के मुख्यमंत्री से नाराज हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बयान :

अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है। जिसके खिलाफ आज हम प्रदर्शन करेंगे। आगे BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पिछले 2 साल से पीएससी में बड़ा घोटाला हो रहा है। इसका खामियाजा कितने युवा भुगत रहे हैं, हम उन्हें न्याय दिलाना चाहते हैं। मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने आंदोलन किया है।" और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास का घेराव:

आज दोपहर 1 बजे से मुख्यमंत्री निवास का घेराव होने है। यह घेराव प्रदर्शन छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले के विरोध में किया जा रहा है। युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या एक दिवसीय प्रवास पर आये है। वह इस दौरान पीएससी भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएससी संग्राम मुख्यमंत्री निवास घेराव का नेतृत्व करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Tejashwi Surya in Raipur
छत्तीसगढ़ में आज होगा CGPSC Sangram, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com