Naxal Affected Areas Election Voting 2023
Naxal Affected Areas Election Voting 2023Raj Express

Naxal Affected Areas Voting : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच IED ब्लास्ट, 4 जवान और कई नक्सली घायल..

Naxal Affected Areas Election Voting 2023 : नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के पोस्टर से प्रशासन को अंदेशा पहले से ही था, इसलिए लगभग 60 हजार जवान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए थे।

हाइलाइट्स:

  • छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग जगहों पर नक्सली और जवानों के बींच मुठभेड़ हुई।

  • मंगलवार को विधानसभा के प्रथम चरण का मतदान हुआ।

  • करीब 60 हजार सुरक्षा जवानों के बीच मतदान कराया गया।

Naxal Affected Areas Elections Voting 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पहले चरण का मतदान मंगलवार को 20 सीटों पर कराया जा रहा है। मतदान शुरू होते ही चुनाव बहिष्कार की बात कहने वाले नक्सलियों ने तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर जवानों से मुठभेड़ और आईईडी ब्लास्ट किये है। जिसमें अभी तक 4 जवानों के घायल तथा कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के पोस्टर से प्रशासन को अंदेशा पहले से ही था, इसलिए लगभग 60 हजार जवान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए थे।

नक्सलियों और जवालों की मुठभेड़ :

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है, इस घटना में सुकमा जिले के मिनपा के पास तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद से लगातार तनाव की स्थिति बन गई है।3 जवानों के घायल तथा कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। छत्तीसगढ़ के मतदाता नक्सलियों से डरे हुए, लेकिन प्रशासन की चाक-चौबंध व्यवस्था के बीच सबको मतदान केंद्र ले जाकर मतदान कराया गया।

कांकेर में हुई मुठभेड़

दोपहर में करीब 1 बजे एक बार फिर कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों की बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक चली। छत्तीसगढ़ पुलिस को घटना स्थल से एके-47 बरामद मिली है, जिसके बाद से लगातार इलाके में सर्चिंग जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।

नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात :

इसके अलावा नारायणपुर में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाने की कोशिस की, जिसमें ओरछा थाने के पास जंगल क्षेत्र में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं। किसी भी प्रकार के जनहानि की कोई खबर नही है। घटना के बाद से सर्च अभियान जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com