नक्सलियों ने उप सरपंच की जनअदालत लगाकर की हत्या
नक्सलियों ने उप सरपंच की जनअदालत लगाकर की हत्याRE

नक्सलियों ने उप सरपंच की जनअदालत लगाकर की हत्या, मोबाइल टावर में लगा दी आग

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात देखने को मिला है। नक्सलियों ने कंदाड़ी गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • नक्सलियों ने उप सरपंच की जनअदालत लगाकर की हत्या।

  • नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगा दी आग।

कांकेर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात देखने को मिला है। नक्सलियों ने कंदाड़ी गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी है। नक्‍सलियों ने अचिनपुर गांव में बैनर और पर्चा फेंककर घटना की जिम्‍मेदारी ली है।

जानकारी के अनुसार, नक्‍सलियों के पुलिस मुखबिरी के शक में उपसरपंच को मौत के घाट उतारा है। हालांकि, अभी तक मृतक उपसरपंच का शव बरामद नहीं किया जा सका है। वहीं, नक्‍सलियों ने पखांजूर के अचिनपुर और बुरका गांव में सड़क काट दिया है। इससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ पी व्ही 62 में मोबाइल टावर को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

बता दें कि, 2 दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है, उससे पहले ही उन्होंने कांकेर जिला के छोटे बेठिया और बांदे थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा किया। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में कंदाड़ी गांव के उप सरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। कांकेर पुलिस के अनुसार, मामले की जानकारी मिली है और घटना की जाँच की जा रही है।

आपको बता दें कि, इन दिनों नक्सलियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। नक्सलियों ने बस्तर में बौपीएलजीए सप्ताह के पहले जिले में दूसरी घटना करते हुए पल्ली मार्ग पर पड़ने वाले मालेवाही थाना क्षेत्र के हर्राकोडेर में मोबाइल टावर में आग लगा दी थी। आग लगाने की घटना के बाद नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा। इसमें दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान करते हुए, देशभर में वर्ग संघर्ष व गुरिल्ला युद्ध को तेज करने की अपील की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com