तेंदूपत्ता फड़ में आग
तेंदूपत्ता फड़ में आगRaj Express

नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, तीन चौथाई तेंदूपत्ता का हुआ था कलेक्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पाजूर में नक्सलियों ने पत्ता फड में आग लगा दी। नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के 500 बोरी में आग लगा दी है। आग में 500 बोरी पत्ता जलकर राख हो गया है।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। छत्तीसगढ़ के पाजूर में नक्सलियों ने पत्ता फड में आग लगा दी। नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के 500 बोरी में आग लगा दी है। आग में 500 बोरी पत्ता जलकर राख हो गया है। इससे पहले रानी और पुरी ताण में रखे पता की गड्डी को अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई। जानकारी एक अनुसार तेंदूपत्ता का कलेक्शन टारगेट के एक चौथाई हिस्से तक कर लिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार पूरी ग्रहण केंद्र में देर रात पांच अज्ञात लोग आकर यह सी रहे मजदूरों को जगाकर संग्रहण केन्द्र में रखे 53450 तेंदूपत्ता की गड्डी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते कुछ मिनट में ही पूरी गड्डियां जलकर राख हो गई यही लगभग 12 बजे गोदी कैद में 74.15 मानक बोरा यानी 23960 गड्डी को भी आग के हवाले कर दिया गया, जिसकी जानकारी उपस्थित मजदूरों के द्वारा केला नाल ट्रेडिंग कंपनी सूरजपुर को दी। हालांकि पुलिस ने यह काम किसके द्वारा किया गया है इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन गांव वालों ने इसका दोषी नक्सलियों को बताया है जबकि पुलिस का शक दूसरे लोगों पर है।

बता दें छत्तीसगढ़ में तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 के दौरान अब तक 12 लाख 27 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है, जो लक्ष्य के 75 प्रतिशत के करीब है। राज्य में चालू वर्ष के दौरान 16 लाख 72 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता के संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वनांचल के आदिवासी-वनवासियों द्वारा तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य तेजी से जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com