NEET 2023 Exam
NEET 2023 ExamRaj Express

NEET Exam 2023: प्रदेशभर में डेढ़ लाख स्टूडेंट्स देंगे आज NEET की परीक्षा, 2 बजे से शुरू होगा पेपर

NEET Exam 2023: प्रदेश की राजधानी रायपुर (Capital Raipur) के लगभग 15 हजार छात्र इस साल नीट का पेपर (NEET Exam 2023) देंगे। इसके लिए प्रदेश के 13 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।

NEET Exam 2023: प्रदेश के डेढ़ लाख छात्र रविवार को नेट (NEET Exam 2023) की परीक्षा देने वाले हैं इसके लिए प्रदेश के 13 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेज (Medical College) में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। प्रदेश की राजधानी रायपुर (Capital Raipur) के लगभग 15 हजार छात्र इस साल नीट का पेपर (NEET Exam 2023) देंगे।

बुकलेट फिल करने के बाद शुरू होगा एग्जाम :

जानकारी के अनुसार NEET पेपर देने के लिए स्टूडेंट्स (Students) को दोपहर साढ़े 12 बजे ही परीक्षा हॉल में प्रवेश देना शुरू हो जाएगा। परीक्षा हॉल (Examination Hall) में पहुंचने का समय 1 बजे तक है दोपहर 1:30 बजे के बाद एग्जाम हॉल में एंट्री बंद (Entry Closed) कर दी जाएगी। 1:30 छात्रों को परीक्षा से संबंधित नियम बताए जाएंगे जिसके बाद 1:45 बजे प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी और बुकलेट (Booklets) दी जाएगी। बुकलेट में डिटेल्स भरने के बाद ठीक 2:00 बजे ऐग्जाम शुरू कर दिया जायेगा।

परीक्षार्थी को ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी होगी। इनकी फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी इसके अलावा विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

NTA की गाइडलाइन के अनुसार:

एनटीए (National Testing Agency) द्वारा जारी की गई नीट यूजी-2023 एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है। परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जायेगा। परीक्षार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा अगर परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड वाइट में प्रिंट आउट लेकर आ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com