आचार संहिता के उल्लंघन पर BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस
आचार संहिता के उल्लंघन पर BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिसRE

आचार संहिता के उल्लंघन पर BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस, आमसभा में दिया था विवादित बयान

CG News: BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने विवादित शब्दों का प्रयोग करने पर नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

हाइलाइट्स-

  • आचार संहिता के उल्लंघन पर BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस।

  • आमसभा में दिया था विवादित बयान।

  • चुनाव अधिकारी ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है, वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभा में विवादित शब्दों का प्रयोग करने पर नोटिस जारी किया है।

बता दें कि, भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह मुश्किलों में घिरती दिख रही है। चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेणुका सिंह को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। पिछले दिनों चुनावी सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को पुलिस के खिलाफ भड़काने और हाथ काटकर दूसरे हाथ देने वाले बयान को लेकर आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रेणुका सिंह को पहले भी नोटिस जारी किया गया है। बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा था कि, "मैं वो नेता हूं कि, जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं।" इससे पहले चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दे चुका है। इस मामले में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने उक्त कथन को संज्ञान में लेते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने है।सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com