विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंहRaj Express

5 फ़रवरी के बजट सत्र पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, कहा - छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही पेपरलेस

Chhattisgarh Budget Session 2024 : अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, आम लोगो को सदन की कार्यवाही को देखने समझने का मौका मिले। इससे मीडिया को भी काफी मदद मिलेगी।
Published on

Chhattisgarh Budget Session 2024 : रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने की दिशा में कदम उठाए गए है और जल्द ही विधानसभा की कार्यवाही का डिटिजल प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी होगा। नवा रायपुर में निर्माणाधीन नई विधानसभा में अगले वर्ष 2025 में प्रवेश करने का लक्ष्य हैं और इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। यह बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.रमन सिंह रविवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही है। दरअसल 5 फ़रवरी से छत्तीसगढ़ में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। पत्रकार वार्ता विष्णु सरकार के पहले बजट सत्र की जानकारियों को साझा करने के सम्बन्ध में आयोजित की गई थी।

डा.रमन सिंह ने बजट सत्र से पूर्व रविवार को प्रेस कान्फ्रेऩ्स में कहा कि विधानसभा के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेंगा जिससे कि कार्यवाही को पेपरलेस किया जा सके। उन्होने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही का डिटिजल प्लेटफार्म पर प्रसारण भी सुनिश्चित किया जायेगा जिससे कि आम लोगो को सदन की कार्यवाही को देखने समझने का मौका मिले। इससे मीडिया को भी काफी मदद मिलेगी।

स्पीकर डा.रमन सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की बड़ी गौरवशाली परम्परा है,और अध्यक्ष के आसन के सामने आने पर सदस्यों के स्वमेव निलम्बन की व्यवस्था अपने आप में बहुत ही अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि सदस्यों में आत्म अनुशासन की भावना और मजबूत हो इसके लिए वह प्रयास करेंगे।

सिलेबस से बाहर के प्रश्न

अध्यक्ष डा.रमन सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा राज्य की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। 2019 में भाजपा ने विपरीत राजनीतिक परिस्थिति में राज्य की 11 में नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी,जबकि अब बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में वह सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी को लेकर साय सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर राय पूछे जाने पर मुस्कराते हुए कहा कि..कृपया सिलेबस से बाहर के प्रश्न अब उनसे मत पूछिए क्योंकि अब उनकी भूमिका बदल गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com