PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयानSudha Choubey - RE

पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान, कही यह बात

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। उनके इस दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान जारी किया है।

हाइलाइट्स-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

  • पीएम मोदी रायगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

  • पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जारी किया बयान।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान रायगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आम सभा भी करेंगे। इसी बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी जब-जब छत्तसीगढ़ आते हैं झूठ बोलकर जाते हैं। इसके साथ ही दीपक बैज ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर बयान दिया है।

दीपक बैज ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री के दौरे लेकर दीपक बैज ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता चाहिए हैं। उनको छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता नहीं है, सत्ता की लालच में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जनता जानती हैं कांग्रेस की सरकार ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम किये हैं। कितनी भी कोशिश कर ले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ही आएगी। प्रधानमंत्री जब-जब छत्तसीगढ़ आते हैं झूठ बोलकर जाते हैं।"

वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि, बीजेपी जनता के पास जाने का बहाना खोज रही हैं, किस बात का परिवर्तन और किस बात की यात्रा? बीजेपी सत्ता हासिल करने हर हथकंडा अपना रही है। क्या बीजेपी इस बात से सहमत हैं कि किसानों को 2600 रुपये न मिले, बीजेपी चाहती है क्या कि, किसानों का कर्ज माफ न हो, युवाओं को 2500 रुपये न मिले, बीजेपी को खुद को परिवर्तन करने की आवश्यकता हैं। आपस में मतभेद है इसलिए परिवर्तन की बात कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com