हाइलाइट्स
PM Modi ने छत्तीसगढ़ के बस्तर से की चुनाव अभियान की शुरुआत।
कांग्रेस में जिन्होंने युवाओं को धोखा दिया, उनकी हो रही जांच।
PM Modi Bastar Public Meeting : बस्तर। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें भी मुस्लिम लीग (Muslim League) की छाप है। आज भी कांग्रेस को देश की जनता की जरूरतों से कोई लेना-देना नहीं है, हर गारंटी को भाजपा सरकार ही जमीन पर लागू कर रही है। अब नाराज होकर ये लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को बस्तर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि, कांग्रेस के घोषणापत्र को न्याय पत्र की जगह मुस्लिम लीग का पत्र (Muslim League) कहना चाहिए। मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तबसे इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ये मोदी पर भड़के हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है।
बस्तर रैली को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समुदाय का अपमान किया, उसी आदिवासी समुदाय की बेटी आज देश की राष्ट्रपति है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है।'' भाजपा ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और अलग बजट बनाया है, पिछले 10 वर्षों में आदिवासी कल्याण का बजट पांच गुना बढ़ाया गया है...और हाल ही में उन्होंने घोषणा पत्र लांच किया है। कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग (Muslim League) की विचारधारा से प्रभावित नजर आता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम लीग (Muslim League) के बाद राम मंदिर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि, कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। जिन कांग्रेस नेताओं ने इस कदम को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया... इससे पता चलता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है।
अब कांग्रेस की दूकान बंद हो गई - PM Modi
PM Modi ने कहा, आजादी के बाद, कांग्रेस ने सोचा कि उसके पास देश को लूटने का लाइसेंस है, लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद, मोदी ने कांग्रेस का लूट लाइसेंस रद्द कर दिया और मोदी ऐसा करने में सक्षम थे।" लाइसेंस रद्द करो क्योंकि आपने मोदी को लाइसेंस दे दिया। अब उनकी दुकान बंद हो गई है, वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? मैं 2047 के लिए 24X7 काम कर रहा हूं। 'जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूजा है। मोदी आराम करने के लिए नहीं, काम करने के लिए पैदा हुआ हैं। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।