PM Modi in Vijay Sankalp Maha Rally
PM Modi in Vijay Sankalp Maha Rally Raj Express

Vijay Sankalp Rally : कांग्रेस और विकास में 36 का आँकड़ा, जहां कांग्रेस सरकार वहां विकास नहीं हो सकता -PM मोदी

PM Modi in Vijay Sankalp Maha Rally : विजय संकल्प रैली में पीएम ने कहा, भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है, भाजपा पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है।

हाइलाइट्स

  • कांकेर में पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया विकास विरोधी सरकार।

  • PM ने कहा, सीएम के बंगले, कार उनके बच्चों और उनके रिश्तेदारों को ही फायदा।

  • आदिवासियों और गरीबों का कल्याण करने की नीति भाजपा की।

PM Modi in Vijay Sankalp Maha Rally : कांकेर, छत्तीसगढ़। आज मुझे यहाँ आपको सम्बोधित करने का सौभाग्य मिला है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के संरक्षण में जो परिवर्तन की आंधी चल रही इसकी एक झलक यहाँ कांकेर में भी दिख रहा है क्यूंकि इतनी बड़ी संख्या में आप लोग भाजपा को आशीर्वाद देने आये है इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है, भाजपा पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। याद रखिये कांग्रेस और विकास का 36 का आकड़ा है जहां कांग्रेस की सरकार रहेगी वहाँ विकास हो ही नहीं सकता। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कांकेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की विजय संकल्प महा रैली को सम्बोधिते करते हुए कही है।

विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि, कल ही हमने छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया है छत्तीसगढ़ के लोगों और भाजपा ने मिलकर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। जब तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही वो छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से लगातार दुश्मनी निकालती रही है लेकिन फिर भी भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकास के नए आयाम दिए थे। कुछ ही समय में छत्तीसगढ़ 25 साल का हो जायेगा और ये 25 का आंकड़ा बहुत महत्वपूर्ण होता है लड़के-लड़की के जीवन में भी इसका अलग महत्व होता है। इसलिए यह चुनाव सिर्फ विधायक या सीएम या सरकार बनाने के लिए नहीं है यह आपके भविष्य आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है।

उन्होंने आगे कहा कि, आपने बीते पांच सालों में कांग्रेस की नाकामयाबी देखी है यहाँ बस सीएम के बंगले कार उनके बच्चों और उनके रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ है। गरीब, दलित आदिवासी परिवारों को क्या ही मिला है बस टूटी-फूटी सड़के। बदहाल स्कूल और अस्पताल, यही दिया है। सरकारी दफ्तरों में कांग्रेस ने घूसखोरी का रिकॉर्ड बनाया है, पर अब बहुत हुआ आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नहीं सहिबो बदल के रहिबो।

PM Modi in Vijay Sankalp Maha Rally
PM Modi in Vijay Sankalp Maha Rally RE- Bastar

गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। हम आपके वर्त्तमान और भविष्य दोनों की चिंता करते है, इसलिए बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो योजना बनाई है उनका लक्ष्य सिर्फ एक ही था, आदिवासियों और गरीबों का कल्याण। गरीबों को पक्के घर की योजना। 4 करोड़ से अधिक पूरे देश में गरीबों को घर मिला है, छत्तीसगढ़ में लाखों घर बनाये जायेंगे लेकिन यहाँ की कांग्रेस सरकार काम करने में रोड़े अटकाती है। मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ में सबको पक्का घर मिलेगा, भाजपा सरकार बनने के बाद पीएम आवास के काम को दोगुनी तेजी से चलाया जायेगा।

आयुष्मान भारत योजना के सबसे ज्यादा लाभार्थी छत्तीसगढ़ के लोग :

पीएम ने कहा कि, कोरोना काल में दुनिया के कई देशों में खाने का अकाल आ गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने मुफ्त राशन योजना बनाई और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने इस में भी घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ में न शौचालय था न गैस कनेक्शन था छत्तीसगढ़ में उस दौर में स्थिति और भी विकट थी। मोदी को आपके स्वास्थ्य की चिंता है इसलिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत मैंने बस्तर से ही की थी। छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसके लाभार्थी है। भाजपा सरकार ने हजारों जनऔषधि केंद्र खोले है जिससे गरीबो को सस्ती दवाइयां मिल सके। किसानों और श्रमिकों के पास 60 वर्ष के बाद कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं थी लेकिन हमने अटल पेंशन और मानधन योजना बनाई जिसमें उनकी पेंशन सुनिष्ट\छूट हो रही है। इसके सबसे बड़े लाभार्थी SC ST और OBC वर्ग के लोग है।

झूठी कसम खाने वाले कांग्रेस के नेता

Vijay Sankalp Rally में PM मोदी ने कहा, गंगा जी की कसम खाकर झूठी घोषणा करने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते है जो काम पहले असंभव लगते थे वो काम भी हमने पूरे किये है क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी। महिलाओं के आरक्षण का काम कितने दिन से अटका पड़ा था जिसे पूरा भाजपा ने ही किया है। हमने हर वर्ग को पुछा है जिसकों कांग्रेस ने नजरअंदाज किया। कपड़े धोने वालों से लेकर जूते सिलने वाले तक, इन परिवारों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत उनको बैंक से पैसा देंगे और काम करने के लिए ट्रैंनिंग देंगे। हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचे और हर वर्ग को सम्मान मिले यह भाजपा की नीति है।

आदिवासियों के अपमान की सजा कांग्रेस को देंगे : मोदी

देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कांग्रेस का ये विरोध, भाजपा का विरोध नहीं था ये विरोध आदिवासी बेटी का था। आदिवासियों का यह अपमान आपको हमेशा हमेशा याद रखना है और आपको इसकी सजा कांग्रेस को देनी है। कांग्रेस की यही मानसिकता है जिसकी वजह से दशकों तक आदिवासी समाज भारतियों से वंचित रहा है। बाहर समुदाय को एसटी और माहरा समाज को एससी का दर्जा देकर उनकी मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया। कांग्रेस ने मुझे भी नहीं छोड़ा जब मैहन चुनाव में पहली बार आया तो उन्होंने मुझे भी गाली दी क्योंकि मैं OBC वर्ग से आता हूँ।

राज्य सरकार के गोबर धन प्लांट फर्जी : पीएम मोदी

भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी मातृभाषा में पढ़ाई पर बल दिया जायेगा। कांग्रेस ने लाखों रुपए का घोटाला करके अपनी तिजोरी काली कमाई से भर लिया है। यहाँ के सीएम के बारे में कहा जाता है कि, तीस टक्के कक्का, आपका काम पक्का। तीस टक्के कक्का वाली कांग्रेस सरकार को आपको बाहर का रास्ता दिखाना है। छत्तीसगढ़ में अथाह खनिज सम्पदा है कोयला और लोहा है, लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले कभी इसका लाभ नहीं मिलने दिया। केंद्र की सरकार ने यह तय किया कि, इन खनिजों से जितना भी लाभ होता है उस पर पहला हक़ यहाँ के लोगों का है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे भी लूट लिया। आपका कोयला है लेकिन आप ही को बिजली पर्याप्त है मिलती क्योंकि इसमें लोग कमीशन खा रहे है। कांग्रेस ने दवा किया है की यहाँ 300 से ज्यादा गोबर धन प्लांट शुरू करवाए है जबकि जब इसका वेरिफिकेशन करवाया तो पता चला की लगभग 250 प्लांट फर्जी है। इन लोगों ने गौमाता के नाम पर भी भ्रष्टाचार की बहुत मलाई खाई है।

बच्चों की चिंता सिर्फ मोदी और भाजपा को :

पांच साल पहले इन्होने शराबबंदी का वादा किया था लेकिन आज भी मेरी बहनें और माँ शराब से परेशान है। कांग्रेस सरकार ने वायदा पूरा करने की जगह शराब घोटाला कर दिया। इसमें भी कांग्रेस नेताओं ने अपना फायदा देखा इसीलिए अब इसीलिए अब छत्तीसगढ़ की बहिने कह रही है कि, अउ नहीं सहिबो बदल के रहिबो। पीएससी को कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया उसमें कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों को प्राथमिकता देते हुए आपके बच्चों को बाहर कर दिया। यही कांग्रेस की नीति है। आपके बच्चों की चिंता सिर्फ मोदी और भाजपा को है। मोदी की गारंटी है जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है उनको सबकुछ लौटाना पड़ेगा भरष्टाचार से लड़ने के लिए आपने मुझे बिठाया है मौज मजे करने के लिए नहीं। आपके आशीर्वाद से यह काम मैं कभी नहीं रोकूंगा।

बताओ कक्का कहाँ गया हमारा मक्का ? : पीएम मोदी

कांग्रेस वाले झूठ बोलते है कि, धान उन्होंने खरीदा है जबकि धान आपके मोदी ने खरीदा है। छत्तीसगढ़ के धान किसानों की गारंटी भी भाजपा दे सक्तिब है और इस गारंटी पर आपको पूरा विश्वास है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हजारों किसानों के बैंक खातों में सीधे रुपए गए है। आपके आनाज को देश विदेश तक पहकहाने का वीणा भाजपा सरकार ने उठाया है। कांग्रेस के वादे बस्तर के उस मक्का प्लांट की तरह है। सालों पहले कांग्रेस ने मका प्लांट का शिलान्यास गाजे बाजे से किया था कांग्रेस के नेता कहते थे कि, प्लंट लगेगा तो मक्का से किसानों को ज्यादा पैसा मिलेगा इससे आएथेनाल बनाया जायेगा लेकिन उसे भी लता दिया गया। जिनसे जमीन ली थी उनकी भी सुध नहीं ली है। अब किसान पूछ रहे है बताओ कक्का कहाँ गया हमारा मक्का ? क्या आप ऐसे धोखे करने वाली सरकार को फिर से

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com