Narendra Modi CG Rally: PM ने क्यों भीड़ में खड़ी बच्ची से मांगा नाम और पता

Narendra Modi CG Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ में खड़ी बच्ची से बात की। बच्ची अपने हाथों से पीएम का स्केच बनाकर लाई थी।
Narendra Modi talked to girl in CG
Narendra Modi talked to girl in CGRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की बच्ची से किया चिट्ठी लिखने का वादा।

  • लोगों से अपने SGP के साथियों को बच्ची का बनाया स्केच देने को कहा।

जांजगीर-चम्पा, छत्तीसगढ़। PM Narendra Modi इन दिनों जोरशोर से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पीएम ने आज छत्तीसगढ़ में दो जनसभाएं की। जांजगीर-चम्पा में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम ने भीड़ में खड़ी एक छोटी बच्ची को चिट्ठी लिखने का वादा किया। इसके लिए पीएम मोदी ने उस बच्ची से अपना नाम और पता भी मांगा।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चम्पा में जनसभा को संबोधित करने के दौरान PM Narendra Modi ने एक छोटी बच्ची को भीड़ में खड़े होकर, स्केच लहराते देखा। यह स्केच प्रधानमंत्री मोदी का था, जो बच्ची ने अपने हाथों से बनाया था। बहुत देर तक जब बच्ची फ्रेम किया हुआ स्केच लहराती दिखी, तो पीएम ने मंच से ही कहा- 'बेटी आप कब से ये फोटो लेकर खड़ी हो, थक जाओगी। क्या करना है? मुझे देने के लिए लाई हो?'

जब बच्ची ने PM Narendra Modi का फ्रेम किया हुआ स्केच उन्हें देने की इच्छा जताई, तो पीएम ने आस-पास मौजूद लोगों से स्केच लेकर अपने SPG के जवानों को देने का आग्रह किया। इसके अलावा पीएम ने बच्ची को चिट्ठी लिखने का भी वादा किया। उन्होंने कहा- बेटा पीछे अपना नाम-पता लिख देना। मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा। यह सुनकर सभा में मौजूद लोग प्रभावित हो गए और प्रधानमंत्री मोदी के नाम के नारे लगाने लगे। 

आज छत्तीसगढ़ में पीएम की दो रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया। जांजगीर-चम्पा में जनसभा को संबोधित करने के बाद, पीएम महासमुंद पहूंचे। महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में और जांजगीर-चम्पा में 7 मई को तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com