छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बने बिस्वा भूषण हरिचंदन

सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलाई।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलाई।social media

बिस्वा भूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के आठवें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है । राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।

विश्व भूषण हरिचंदन बुधवार को रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन सपरिवार राजभवन पहुंचे। जहां उनका परंपरागत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजभवन में प्रवेश कराया गया। सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलाई।
Chhattisgarh : मुख्यमंत्री ने भूमकाल दिवस पर आदिवासी जननायक अमर शहीद गुंडाधुर को किया नमन

नवनियुक्त राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का परिचय:

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 को ओडिशा के खुर्दा में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई थी। गांव से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वे पुरी पहुंचे और वहां एससीएस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। आगे कटक के एमएस लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। 1962 में बिस्वा भूषण हरिचंदन ओडिशा हाई कोर्ट बार काउंसिल के सदस्य बने।

राजनीतिक सफर:

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन साल 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए। 1977 में ओडिशा में कैबिनेट मंत्री के पद पर भी रहे। ओडिशा में उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया। उद्योग सुविधा अधिनियम पारित कराया। राज्य सरकार के कर्ज को चुकाने के लिए सरकारी जमीन की बिक्री का कड़ा विरोध किया।

अब तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल

  1. डीएन सहाय -1 नवंबर 2000 से 1 जून 2003 तक

  2. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल के एम सेठ - 2 जून 2003 से 24 जनवरी 2007 तक

  3. ईएसएल नरसिम्हन- 25 जनवरी 2007 से 23 जनवरी 2010 तक

  4. रामनरेश यादव - 2 जुलाई 2014 से 24 जुलाई 2014 तक

  5. बलरामजी दास टंडन- 25 जुलाई 2014 से 14 अगस्त 2018 तक

  6. आनंदीबेन पटेल - 15 अगस्त 2018 से 28 जुलाई 2019 तक

  7. अनुसुइया उइके - 29 जुलाई 2019 से 22 फरवरी 2023 तक

  8. बिस्वा भूषण हरिचंदन- आज से

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com