कल रायगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित- विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
हाइलाइट्स-
कल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
रायगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण।
रायगढ़, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ में आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रायगढ़ आने वाली हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण भी दे रही हैं। पीएम का मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल अब तक नहीं आया है, लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी लगभग दो घंटे जिले में रहेंगे।
बता दें कि, कल 14 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचेंगे। सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। इसके लिए छह डोम बनाए जाएंगे, इसमें तीन ग्रीन रूम भी बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ दौरे के दौरान कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री भी उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी कोड़ातराई में आम सभा को तीन से चार बजे तक संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कोड़ातराई एयरपोर्ट के एक किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
अरुण साव ने कही यह बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ दौरे को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जोहार मोदी जी।। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत वंदन अभिनंदन। आदरणीय मोदी जी छत्तीसगढ़ की पावन धरा रायगढ़ में "विशाल जनसभा" को संबोधित करेंगे। दिनांक- 14 सितम्बर 2023, दिन- गुरुवार, स्थान- कोड़ातराई, रायगढ़।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।