Chhattisgarh Purchased Paddy
Chhattisgarh Purchased Paddy Raj Express

Purchased Paddy : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से शुरु होगी धान की खरीदी, किसानों से मैन्युअल होगी खरीदी

Chhattisgarh Purchased Paddy :आचार संहिता की वजह से इस बार बायोमेट्रिक की जगह किसानों से मैन्युअल धान खरीदी जाएगी।

हाइलाइट्स

इस बार बायोमेट्रिक की जगह किसानों से मैन्युअल धान खरीदी जाएगी।

2034 समितियों के माध्यम से खरीदी जायेगी धान।

बिलासपुर में धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए 140 उपर्जान केंद्रों का गठन।

Chhattisgarh Purchased Paddy : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर सरकार ने सभी तैयारियां कर दी है। जिसमें प्रदेश के 5 संभागों में कुल 2034 समितियां कार्य कर रही है जिनके माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। आचार संहिता की वजह से इस बार बायोमेट्रिक की जगह किसानों से मैन्युअल धान खरीदी जाएगी। बता दें, केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बायोमीट्रिक मशीन को अनिवार्य कर दिया था

बिलाससपुर जिले के छह उपार्जन केंद्रों में 110 क्विंटल धान खरीदने के लिए किसानों को टोकन जारी किया गया है। इन किसानों से धान खरीदी की जाएगी। जिले में धान कटाई अब जोर पकड़ने लगा है। जल्दी पकने वाले धान की कटाई प्रारंभ हो गई है। देर से पकने वाले धान की फसल अभी भी खेतों में खड़ी हुई है। इसकी कटाई में अभी भी पखवाड़ेभर का विलंब है। जिन किसानों ने धान की कटाई और मिसाई पूरा कर लिया है वे एक नवंबर से अपने पास के खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करेंगे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अलावा जिला विपणन संघ ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए 140 उपर्जान केंद्रों का गठन किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com