Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit LIVE
Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit LIVERE-Raipur

Rahul Gandhi Public Meeting LIVE : राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में दांव- जातिगत जनगणना, OBC और कर्जा माफी

Rahul Gandhi Bemetara Public Meeting : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बेमेतरा पहुंच गए है। इस दौरान सीम भूपेश बघेल ने विमानतल पर उनका स्वागत किया है।

राहुल गांधी ने कहा - OBC को हक़ देने की बात आती है तो कहते है कि, OBC तो है ही नहीं हिद्नुस्तान में सिर्फ एक ही जाति है गरीब...। जबकि OBC है और हम पता लगाएंगे कि, देश में कितने OBC है मैं इस मंच से कहता हूँ जितने OBC है उतनी उनको भागीदारी भी मिलेगी। किसानों कर्जा माफ़ होगा, केंद्र सरकार करें या न करे छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आएगी तो हम यहाँ जाति जनगणना करवाएंगे। दिल्ली में हमारी सरकार आयेगी तो पहली कैबिनेट में जाति जनगणना का निर्णय लिया जायेगा और यह क्रांतिकारी निर्णय होगा।

Rahul Gandhi in Baloda Bazar Public Meeting
Rahul Gandhi in Baloda Bazar Public MeetingRaj ERxpress

राहुल गांधी ने कहा - मैंने प्रधानमंत्री से पूछा कि, देश की 50 परसेंट आबादी अगर OBC है तो देश को चलाने वाले उन 90 अफसरों में से OBC कितने है? उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। मैं आपको बताता हूँ उन 90 अफसरों में से सिर्फ 3 लोग OBC के है और उनको कही कोने में बिठा दिया है और वो कहते है OBC की सरकार चल रही है।

राहुल गांधी ने कहा - जबसे मैंने जाति जनगणना की बात शुरू की, OBC वर्ग की सरकार में भागीदारी की बात की उस दिन दिन से प्रधानमन्त्री जी ने नया भाषण शुरू कर दिया, पहले वो कहते थे मैं OBC हूँ हर भाषण में नरेंद्र मोदी OBC, मैंने जब कहा कि, जाति जनगणना होनी चाहिए तो उन्होंने कह दिया कि, देश में कोई जाति ही नहीं है सिर्फ एक ही जाति है गरीबी, जब OBC को उनका हक़ देने की बात आई तो उन्होंने जाति होने से ही इंकार कर दिया। जब चुनाव जीतने की बात आती है तो नरेंद्र मोदी OBC है के नाम पर वोट मांगते है। हमारे देश में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत OBC है। जब हम मजदूर और किसानों को पैसा देते है तो उसका 50 परसेंट OBC को जा रहा है लेकिन जब पीएम अरबपतियों का कर्जा माफ़ करते है तो उसका 1 परसेंट भी OBC वर्ग, दलित और आदिवासी वर्ग को नहीं जा रहा है और कहते है हम OBC की सरकार चलाते है। अगर आप वाकई OBC की सरकार चलाते है तो 50 परसेंट OBC किसान है उनका कर्जा माफ़ करो, गैस सिलेंडर सस्ता करों।

राहुल गांधी ने कहा - भाजपा स्कूलों को, यूनिवर्सिटी, अस्पतालों का निजीकरण करती है और दूसरी तरफ हम सरकारी स्कूल बनाते है उसमें आपको फ्री में शिक्षा देते है। इससे गरीब भाइयों बहनों का और आदिवासियों का बहुत फायदा होगा और पसिआ भी बचेगा।

राहुल गांधी ने कहा - हमने छत्तीसगढ़ के किसान का कर्जा माफ़ किया है और आगे भी करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री जी ने कभी ऐसा नहीं किया उन्होंने बड़े अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया है। हमने पहली कैबिनेट में ही कर्जमाफी का फैसला लिया था, इसके बाद हमने किसानों के लिए किसान न्याय योजना लेकर आये जिसमें 26 लाख किसानों को फायदा मिला। आज छत्तीसगढ़ का किसान देश का सबसे मजबूत किसान है।

राहुल गांधी ने कहा - कर्णाटक में सीएम ने कहा कि, मैं चाहता हूँ महिलाओं को फ्री बस सेवा दूँ तो अब कर्णाटक में महिला बस का टिकिट नहीं खरीदती। हर प्रदेश में 2 से 3 ऐसे योजनाएं आती है जिससे सीधे पैसा बैंक खाते में जाये। छत्तीसगढ़ में हमने पहले ही निर्णय लिया था कि, धान किसान को 2500 प्रति क्विंटल गारंटी के साथ दिया जायेगा तब बड़े उद्योगपतियों ने खा कि, पैसा जाया किया जा रहा है, हमने कहा कि, छत्तीसगढ़ किसान और मजदूर को पैसा मिलता है तो उससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत होती और प्रदेश अपने पैरो पर खड़ा होता है।

राहुल गांधी ने कहा - बड़े उद्योगपतियों की जेब में पैसा जाता है वो उसे विदेश में खर्च करते है और भारत में रोजगार ख़त्म करते है, लेकिन किसान, मजदूर को जो पैसा मिलता है वो छोटी दुकानों पर गांव, कस्बों में खर्च करते है जिससे अर्थव्यस्था को मजबूत करने में सहायता मिलती है।

राहुल गांधी ने कहा- हमारी जहाँ भी सरकार है वहां मैंने और खड़गे जी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि, जितना पैसा भाजपा के लोग अरबपतियों को और उद्घायपतियों को देती है उतना ही पैसा कांग्रेस को किसान, बच्चों युवाओं और माताओं-बहनों के बैंक खातों में डालना होगा। क्योंकि हम जानते है प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार युवा ये लोग चलाते है।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब जनसभा को सम्बोधित कर रहे है।

Rahul Gandhi Bemetara Public Meeting
Rahul Gandhi Bemetara Public MeetingRaj Express

महादेव ऐप मामले को लेकर सीएम ने कहा, महादेव ऐप के मामले में जो भिलाई का असीम दास पकड़ाया है वो भाजपा का कार्यकर्ता है और जिस गाड़ी में पैसे पकड़े गये वो भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल की थी, और इल्जाम मेरे ऊपर लगा रहे। जब प्रेस विज्ञप्ति जारी की उसमें शुभम सोनी को उस ऐप का मैनेजर बताया और दुसरे दिन भाजपा ने वीडियो जारी किया जिसमें वो खुद को मालिक और रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को नौकर बताया।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, अब रमन सिंह की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है अब मोदी जी आये है, उनकी गारंटी की भी क्या गारंटी है लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी जी की गारंटी की पूरी होने की पूरी गारंटी है।

सीएम भूपेश बघेल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ में किसानो का शोषण हुआ उनको धान का दाम नहीं दिया। किसानों ने छत्तीसगढ़ से पलायन कर किसानी छोड़ दी, लेकिन इन पांच सालो में छत्तीसगढ़ के किसानों को पटरी पर लाया गया है। कांग्रेस ने किसानों को उनका हक़ दिया है।

Rahul Gandhi Bemetara Public Meeting
Rahul Gandhi Bemetara Public MeetingRaj Express

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आयोजित जनसभा को सीएम भूपेश बघेल सम्बोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi Bemetara Public Meeting
Rahul Gandhi Bemetara Public MeetingRaj Express

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बेमेतरा पहुंच गए है। इस दौरान सीम भूपेश बघेल ने विमानतल पर उनका स्वागत किया है। कुछ ही देर में राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com