Rahul Gandhi Chhattisgarh Public Meeting
Rahul Gandhi Chhattisgarh Public Meeting Raj Express

Rahul Gandhi CG LIVE : सरकारी कॉलेज-स्कूल में हर वर्ग के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा : राहुल गांधी

Rahul Gandhi Chhattisgarh Public Meeting : राहुल गांधी और सीएम कार से भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए रवाना हो गए है।

Rahul Gandhi Chhattisgarh Public Meeting : रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को क्लास KG से लेकर PG तक फ्री में शिक्षा दी जाएगी आपको एक पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा हम तेंदूपत्ता की बोरी 2500 रुपए की थी जिसे अब 4 हजार रुपए रुपए मानक बोरी तय करने, और लघु वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य से दस रुपए अतिरिक्त देने जा रहे है। यह घोषणाएं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले भानुप्रतापपुर और फिर फरसगांव में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, हमने पिछली बार जब कर्जामाफ़ी की बात की तो भाजपा ने इस काम को असंभव बता दिया। जिस काम को बीजेपी ने कहा था कि नहीं किया जा सकता उसको हमने 2 घंटों में करके दिखाया था। राजनीति चलाने के दो तरीके होते है। एक आप प्रदेश के सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओ और दूसरा प्रदेश के सबसे गरीब तबके के लोगों की सहायता करों इसके अलावा कोई तीसरा तरीका नहीं है और हमारी सरकार किसानो की मजदूरों की, आदिवासियों, दलित, पिछड़े वर्ग के लोगो की और बेरोजगारों की मदद करती है। जब तक हम कमजोर लोगों की मदद नहीं करेंगे तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता है।

फरसगांव में कांग्रेस की आमसभा।
फरसगांव में कांग्रेस की आमसभा। RE

आगे उन्होंने कहा कि, भाजपा कहती है हिंदी सबसे जरूरी भाषा है, छत्तीसगढ़ी और अंग्रेजी जरूरी भाषा नहीं है। हम कहते है सब भाषा अपनी- अपनी जगह जरूरी है इसलिए हिंदी भी जरूरी है, छत्तीसगढ़ी और अंग्रेजी भी जरूरी है। भाजपा नेताओं के बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़ते है, तो आपके क्यों नहीं, इसलिए हमने छत्तीसगढ़ में सरकलारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलवायें है। भाइयों और बहनों स्वामी आत्मानंद स्कूल जो संचालित किये जा रहे है वो आपके बच्चे के सुनहरे भविष्य की चाबी है।

राहुल गांधी ने फरसगांव में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इतनी गर्मी में आप यहाँ हमारी बात सुनने आये इसके लिए में बहुत आभारी हूँ। भाजपा ने अलग-अलग हजारों वायदे किये लेकिन एक भी पूरा नहीं किया, पर में जो कहता हूँ वो में करके दिखा देता हूँ हम आपका समय खराब नहीं करना चाहते है। पिछले चुनाव में हमने कहा था कि, धान के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल मिलेगा और वो हमने करके दिखाया क्योंकि हमारी नियत साफ़ है।

Rahul Gandhi in Bhanupratappur Public Meeting
Rahul Gandhi in Bhanupratappur Public Meeting

आगे उन्होंने कहा कि, जो पांच साल पहले 2500 रुपए था वो आज के लिए कम पड़ेगा आपके बोलने से पहले हमने उसे 2640 रुपए तक बढ़ा दिया। ये आज जो 2640 है वो कुछ ही समय में 300 हजार हो जायेगा आपको कहने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। क्यूंकि हम किसान के दर्द उसकी मुश्किलों को भलीभांति समझते है, इसलिए आपको कहने की जरुरत नहीं है। हमें पिछली बार कर्जमाफी की बात की तो भाजपा ने सिरे से इंकार करते हए कह कि, ये नहीं हो सकता लेकिन हमने इसे भी संभव किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा हुए छत्तीसगढ़ी भाषा में सभी अतिथियों और राहुल गांधी का स्वागत किया और इतनी गर्मी -धूप में बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, विधानसभा चुनाव आने वाले है और 7 नबंवर को पहले चरण के मतदान लेकिन भाजपा ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है। भाजपा अपनी सांठ-गांठ के चलते महादेव ऐप को बंद नहीं करवा रही और न ही जांच करवा रही। जब हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द होता है।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई बड़ी घोषणाओं को गिनाया है।

कांग्रेस की अब तक की बड़ी घोषणाएं :

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी।

किसानों का कर्जा माफ।

17 लाख परिवारों काे आवास।

जातिगत जनगणना।

स्कूल से लेकर काॅलेज तक की मुफ्त शिक्षा।

तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस।

CM Bhupesh Baghel in Bhanupratappur Public Meeting
CM Bhupesh Baghel in Bhanupratappur Public MeetingRE

प्रदेश के पीसीसी चीफ दीपक बैज भानुप्रतापमपुर में आमसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी के साथ मंच पर मौजूद कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल उपमुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेतागण का स्वागत किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगे कहा कि, आज बस्तर संभाग की 12 सीटों पर कांग्रेस के विधायक है और आने वाले चुनाव में भी बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस ही जीतेगी। आपको बस्तर के बदलाव के लिए वोट करना है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज भानुप्रतापमपुर में
पीसीसी चीफ दीपक बैज भानुप्रतापमपुर मेंRE

फरसगांव में पीसीसी चीफ ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद बस्तर विकास की राह पर चल पड़ा है। इस बार का मतदान बस्तर के शिक्षा का होगा, बस्तर के बदलाव का होगा। आपने बस्तर के 12 के 12 सीट कांग्रेस की झोली में दिया है और मुझे पूरा विश्वास है आप इस बार और आगे भी बस्तर की 12 सीटों को कांग्रेस की झोली में ही डालेगे।

भानुप्रतापपुर में आयोजित आमसभा को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सम्बोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरा भी अनुभव राजनीति में लगभग 40-45 साल का हो गया है पर लेकिन 5 साल में किसी सरकार द्वारा इतना काम करना नहीं देखा है।

Rahul Gandhi in Chhattisgarh Public Meeting
Rahul Gandhi in Chhattisgarh Public MeetingRE- Raipur

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com