Rahul Gandhi Jagdalpur Public Meeting LIVE
Rahul Gandhi Jagdalpur Public Meeting LIVERaj Express

Rahul Gandhi Public Meeting LIVE- अब BJP आदिवासियों को वनवासी नहीं कहती लेकिन उनकी सोच का क्या? : राहुल गांधी

Rahul Gandhi Public Meeting in Jagdalpur LIVE : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गए है। यहाँ राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खरसिया विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, नंदकुमार पटेल कांग्रेस पार्टी का सबसे अच्छा और सच्चा सिपाही था। अगर वो अभी हमारे बीच होते तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होते। जब वो मुझसे पहली बार मिले, तो मुझे उनसे मिलकर अलग अनुभव हुआ तब मैंने उनकी हिस्ट्री निकलवाई मुझे पता चला कि, 40-50 साल पहले एक बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुत बुरी तरह हारी तो कांग्रेस के सीनियर नेता इंदिरा गांधी जी ने लिस्ट निकलवाई कि, जिसमें यह जानकारी हो कि, कौनसे पोलिंग बूथ में कांग्रेस हारी और कहाँ जीती है।

पूरे देश में कांग्रेस चुनाव हार गई थी लेकिन सिर्फ एक पोलिंग बूथ में कांग्रेस को वोट मिले, तब दिल्ली से एक आदमी आया और नंदकुमार पटेल के गांव में गया जहां से सारे के सारे लोगों ने कांग्रेस को वोट दे दिया। तब उन्हें पता चला कि, यहाँ कांग्रेस का एक युवा नेता है नन्दकुमार पटेल, जो सिर्फ कांग्रेस को वोट देता है और गांववालों ने भी सिर्फ उसी के कहने पर कांग्रेस को वोट दिया। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर चलकर नंदकुमार पटेल तीन बार प्रधान बने गांव के और पांच बार विधायक बने। एक दिन मैं उनके हत्यारों को आपके सामने लाकर रहूंगा। नन्द कुमार पटेल के बेटे खरसिया विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी है। राहुल गांधी ने उन्हें मंच पर बुलाकर उन्हें भरी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की है।

Rahul Gandhi Public Meeting Kharsiya
Rahul Gandhi Public Meeting KharsiyaRaj Express

ये शब्द वनवासी को कांग्रेस मिटा देंगी, भाजपा में दम नहीं होगा आपको वनवासी बोलने का। जल, जंगल और जमीन का फायदा आपको मिलेगा। आपकी जमीन लेने से पहले उनको आपकी परमिशन लेनी पड़ेगी। कांग्रेस का समर्थन कीजिये और छत्तीसगढ़ की प्रगति हुई है और कांग्रेस की सरकार के साथ आगे और भी प्रगति होगी।

Rahul Gandhi Jagdalpur Public Meeting LIVE
Rahul Gandhi Jagdalpur Public Meeting LIVERE - Jagdalpur

भाजपा की सोच है कि, आदिवासी अंग्रेजी न सीखे अगर सीख जायेगा तो जो आज हमारे बच्चों को नौकरी मिल रही है वो आदिवासी बच्चा न ले जाये। भाजपा आपको जंगल में रखना चाहती है इसलिए आपको वनवासी है जंगल में रहो कहते है और फिर जंगल भी ख़त्म कर रहे है।

जगदलपुर में जो स्कूल बंद हो गए थे उनको हमने शुरू करवाया, 23 हजार लोगों की जमीन उनको वापस की फारेस्ट राइट एक्ट में जो आयरन वाला प्रोजेक्ट था उसे हमने रद्द किया। रूरल पार्क खोले, स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जिसमें आदिवासियों के बच्चे अंग्रेजी सीख रहे है।

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मांग बैंक की मांग है क्योंकि हमने आपकी जेब में पैसा डाला है और अब आपको बैंक की जरुरत है कि, आप आपका पैसा बैंक में सुरक्षित रख सके। भाजपा तेंदूपत्ता संग्राहकों को एक बोरी के लिए 2 हजार देती थी कांग्रेस सरकार 4 हजार देती है। जो हम कहते है वो करके दिखाते है। हमने कर्जमाफी की, योजना से 23 हजार करोड़ रुपए 26 लाख किसानों के बैंक खातों में डाले और भाजपा कहती है, आदिवासी बिल ख़त्म करो पेसा कानून ख़त्म करो।

पिछले चुनाव में मैं आया था मैंने वायदे किये थे की धान किसान को 2500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा....और आपको मिल रहा है 2640 हमने बिना कहे ही रुपए बढ़ा दिए। आपको कहने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और ये बढ़ता जायेगा कुछ समय बाद ये 3000 हजार हो जायेगा। भाजपा सरकार ने कहा था कि, किसानों का कर्जा माफ़ नहीं करेगी कांग्रेस, हमने पहली मीटिंग में ही कर्जा माफ़ कर दिया। कुछ दिन पहले मैंने खेत में धान काटी थी तब मैंने किसान से पूछा कि आपका कर्जा माफ़ हुआ तो किसान ने कहा कि, राहुल जी मैंने छार पहिया की गाड़ी खरीदी है। मजदूरों को पहले हम 7 हजार रुपए देते थे अब 10 हजार देने वाले है। वो इन पैसों को अपने गांव में खर्च करते है जिससे फायदा छोटे दुकानदारों को होता है जिससे पैसा गांव में ही लग जाता है और गांव का ही फायदा होता है। आपकी जमीन छीन ली जाती है बगावत करने पर गोलियां चलाई जताई है और इसका पैसा देश के बाहर जाता जिससे फायदा भी उन्ही का होता है।

अब उनके मुंह से वनवासी शब्द नहीं निकालता अब वो आदिवासी कहने लगे है लेकिन वो वनवासी वाली सोच। ... उसका क्या? आज उन्होंने कहा कि, हिन्दुस्तान में एक ही जाति है वो है गरीबी मतलब वो कहना छह रहे है कि, इस देश में न दलित न आदिवासी न पिछड़े कोई नहीं है। जबकि इस देश में आदिवासी इतिहास, बोलियां साहित्य है और आज प्रधानमन्त्री कहते है कि, सिर्फ गरीब ही जाति है फिर आप अपने आपको OBC क्यों कहते हो, और आपने अपने भाषण में शब्द क्यों बदले क्यूंकि आप जानते है कि, आदिवासी शब्द बदले लेकिन अपनी सोच नहीं बदली, इसलिए आप अपनी सोच बदलिए शब्द बदलना बहुत आसान है। आपके शब्द खोखले है, आपने कहा था हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा, क्या आपको वो पैसे मिले? वो कहते थे नोटबंदी से सबको फायदा होगा, जीएसटी से सबको लाभ होगा किसी को हुआ?

यह शब्द आदिवासियों का अपमान है। इस शब्द को कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती। आदिवासियों के लिए हम आदिवासी बिल लाये जसिमें हमने कहा कि, जबतक आप अनुमति नहीं देगे तबतक आपकी जमीन नहीं ली जा सकती। छत्तीसगढ़ की जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की है और इसका हक़ आपको मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के जो नेता है उनके भाषण में वो आदिवासियों को वनवासी कहते है भाजपा के नेताओं ने नया शब्द निकाला है। आदिवासी शब्द में और वनवासी शब्द में जमीन आसमान का फर्क है। कुछ समय पहले एमपी भाजपा के नेता ने एक आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब किया है उसका वीडियो भी वायरल हुआ। अब आप सोचिये इनके विधारधारा के बारे में ये आदिवासी युवा पर पेशाब करते है फिर उसे पूरे देश में फैलाते है और आदिवासियों को दिखाना चाहते है कि, आपकी जगह कहा है। कभी आपने जानवरों पर पेशाब करते देखा है नहीं न लेकिन ये आदिवासियों के साथ ऐसा सुलूक करते है। जो जंगल में रहते है उन्हें कहते है वनवासी और आदिवासी शब्द क्रांतिकारी शब्द है। इसका मतलब जो इस देश के पहले और असली मालिक है। इस देश का जल, जंगल, जमीन आपकी हुआ करती थी जो आपके हाथों से लिया गया है। इसलिए भाजपा इस शब्द का प्रयोग करने से बचती है क्योंकि अगर वो आदिवासी कहेंगे तो भाजपा को आपका जल, हंगल और जमीन लौटाना पड़ेगा इसलिए इन्होने ये नया शब्द निकाला है। वनवासी- वो लोग जो जानवर जैसे जंगल में रहते है।

Rahul Gandhi Public Meeting in Jagdalpur LIVE : छत्तीसगढ़। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गए है। यहाँ राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com