Rahul Gandhi पहुंचे छत्तीसगढ़
Rahul Gandhi पहुंचे छत्तीसगढ़RE

Rahul Gandhi पहुंचे छत्तीसगढ़, आवास न्याय सम्मेलन’ में 413 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

CM Bhupesh Baghel Tour: सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को CM नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

हाइलाइट्स

  • ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का करेंगे शुभारंभ।

  • योजना में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार 90 आवासहीन परिवार और PMAY की स्थाई प्रतीक्षा सूची के परिवार होंगे लाभांवित।

  • आवास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार देगी राशि।

  • आवास न्याय योजना से आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित।

CM Bhupesh Baghel Tour: बिलासपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा सांसद राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 सितम्बर संवबार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में क्षेत्रवासियों को 597 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत के 413 विकास कार्याें की सौगात देंगे। जिसमें 123 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत के 246 कार्याें का शिलान्यास तथा 474 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत के 167 कार्याें का लोकार्पण शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और चेक का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इसके अलावा लोकसभा सांसद राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 13.78 करोड़ रूपए की लागत से 21 विभिन्न सड़क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना बिलासपुर अंतर्गत 3.74 करोड़ रूपए की लागत से 2 सड़कों का नवीनीकरण कार्य, जल संसाधन विभाग बिलासपुर अंतर्गत 14.24 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले खारंग जलाशय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फास्ट ट्रेक अंतर्गत कमाण्ड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 9.32 करोड़ रूपए की लागत से 17 स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का निर्माण व विस्तार, लोक निर्माण विभाग सेतु विकास निगम अंतर्गत 8 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत जिला बिलासपुर के आमागोहन से बगबुड़ा मार्ग पर अरपा नदी पर पुल निर्माण तथा 2 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर-रतनपुर कटघोरा मार्ग के किलोमीटर 30/2 पर खारून नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण, जल संसाधन संभाग कोटा अंतर्गत 2 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से महुआकापा एनीकट निर्माण तथा 2 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से रानीबचली एनीकट निर्माण कार्य शामिल हैं।

Rahul Gandhi पहुंचे छत्तीसगढ़
राहुल गांधी 25 सितम्बर को करेंगे बिलासपुर का दौरा, ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में होंगे शामिल...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com