Raigarh Crime News
Raigarh Crime NewsRaj Express

Raigarh Crime News: कल से लापता बच्चे की सरकारी स्कूल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Raigarh Crime News: पुलिस, डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) मौके पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक बालक उसी स्कूल का छात्र था।
Published on

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिंदल प्लांट (Jindal Plant) के पास चिराईपानी (Chiraipani) गांव के सरकारी स्कूल में 8 साल के बच्चे की लाश मिली है। प्रथम दृष्टि में पुलिस ने इस मामला हत्या का बताया है। वहीँ पुलिस, डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) मौके पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक बालक उसी स्कूल का छात्र था।

जानकारी के मुताबिक बच्चा कल से लापता था । गुरुवार सुबह कुछ अन्य बच्चों ने उसकी लाश देखी तो तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का नजर आ रहा है क्योंकि जांच करने पर मृतक छात्र के गले में चोट का निशान नजर आ रहा है। पुलिस ग्रामीणों से और मृतक छात्र के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com