जनरल कोच के यात्रियों को 20 और 50 रूपये में मिलेगा कांबो खाना
जनरल कोच के यात्रियों को 20 और 50 रूपये में मिलेगा कांबो खानाRaj Express

रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए बढ़ाई सुविधा, 20 और 50 रुपए में मिलेगा कांबो खाना

Indian Railways Facility for General Coach Passengers: यह खाना आइआरसीटीसी के किचन यूनिट से आपूर्ति किया जायेगा। इसमें रिफ्रेशमेंट रूम और जन आधार शामिल है।

हाईलाइट्स

  • जनरल कोच के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर 20 और 50 रूपये में मिलेगा कांबो खाना।

  • 50 रूपए के स्नैक मील, 20 रुपए में मिलेगी आलू- पुरी।

  • रायपुर, बिलासपुर, गोंदिया में शुरू हुई सुविधा।

Combo Meal for General Coach Passengers: भारतीय रेलवे एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई सुविधा देता है। उनके बैठने की सीट से लेकर उनके खाने और सोने के लिए भी आवश्यक चीजे देता है। लेकिन जनरल कोच के यात्रियों के लिए ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती। इसलिए अब रेलवे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू कर रहा है जिसमें उनको स्टेशन पर 20 और 50 रुपए तक कॉम्बो भोजन थाली उपलब्ध कराई जाएगी।

कॉम्बो भोजन थाली के लिए नहीं भटकना पड़ेगा प्लेटफॉर्म पर

रेलवे ने रायपुर, बिलासपुर, गोंदिया समेत देश के 64 चुनिंदा और प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गई है, जबकि अन्य स्टेशनों पर इस सुविधा को जल्द ही शुरू करने की योजना है। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए यात्री को प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भटकना नही पड़ेगा। खाने का स्टाल प्लेटफॉर्म पर ऐसी जगह पर लगाया जाएगा, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रुकते हैं। यह खाना आइआरसीटीसी के किचन यूनिट से आपूर्ति किया जायेगा। इसमें रिफ्रेशमेंट रूम और जन आधार शामिल है।

रायपुर रेल मंडल अधिकारी ने दी जानकारी

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि, भारतीय रेलवे आम लोगों के जीवन की लाइफ लाइन मानी जाती है। हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल डिब्बों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर जनता खाना के काउंटर स्थापित किए गए है, जहां से यात्री खाना, पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ सकेंगे।

आमतौर पर स्टेशन में पानी की बोतल 15 रूपये में मिलती है। गुणवत्तापूर्ण खाने की दो श्रेणियां निर्धारित की गई है, जहां 20 रुपए में यात्री को सात पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और आचार (12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि 50 रूपए के स्नैक मील में दक्षिण भारतीय चावल या राजमा, छोले चावल या खिचड़ी या कुल्चे, भटूरे छोले या पाव भाजी या मसाला डोसा उपलब्ध रहेगा इसका वजन 350 ग्राम होगा। IRCTC की ओर से की जाने वाली व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए अनुमोदित ब्रांडों से 200 मिलीमीटर पानी के पैकेट के सीलबंद गिलास मिलेगा जिसकी कीमत तीन रुपए होगी। इसी तरह कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन समेत नाश्ते और भोजन का कांबो पैकेट बेचने की अनुमति होगी। ये सर्विस काउंटर इसके अतिरिक्त दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com