Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की बिगड़ी तबीयत
हाइलाइट्स-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की बिगड़ी तबीयत।
डाॅक्टरों की निगरानी में नंदकुमार का बघेल का इलाज जारी है।
श्री बालाजी हॉस्पिटल ने दी यह जानकारी।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में नंदकुमार बघेल का इलाज जारी है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल आज अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे।
बघेल ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है कि, उनके पिता की तबियत बिगड़ गई है। उन्होंने लिखा है कि, "बाबूजी अस्वस्थ हैं, नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा, उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।"
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल 8को ब्रेन और स्पाईन से सम्बंधित पुरानी बीमारी है। साथ ही अनियंत्रित मधुमेह भी है। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 21 अक्टूबर को राजधानी के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
इस बारे में बात करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि, उनके दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था। इन परेशानियों के चलते शरीर में इन्फेक्शन फैला था, जिसे सेप्टिसिमिया कहते है, जिसकी वजह से नन्द कुमार बिस्तर में पड़ गए और इन्हे वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी। लगभग एक माह से बिस्तर में है, हालांकि अब सेहत में थोड़ा सुधार आया है। हायर एंटीबायोटिक व फिजियोथेरेपी और नर्सिंग केयर की वजह से अब उन्हें व्हील चेयर में बैठा कर घुमाना शुरू किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।