गेड़ी चढ़कर किया जेल भरो आंदोलन
गेड़ी चढ़कर किया जेल भरो आंदोलनRaj Express

Raipur News: हरेली तिहार पर संविदा कर्मियों ने उठाई नियमितीकरण की मांग, गेड़ी चढ़कर किया जेल भरो आंदोलन

Jail Bharo Movement: प्रदेशभर के 45 हजार संविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हरेली तिहार के मौके पर आंदोलनकारियों ने गेड़ी चढ़कर प्रदर्शन किया है।

हाईलाइट्स

  • हरेली तिहार संविदा कर्मियों ने उठाई नियमितीकरण की मांग।

  • गेड़ी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में गेड़ी चढ़कर जेल भरो आंदोलन किया।

  • नवा रायपुर के तूता मैदान में किया प्रदर्शन।

Jail Bharo Movement: छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के दिन भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही है। इसी कड़ी में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेशभर के 45 हजार संविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सोमवार को हरेली तिहार के मौके पर संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन किया। जिसमें बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों ने गेड़ी चढ़कर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है।

नवा रायपुर के तूता मैदान में किया प्रदर्शन

नवा रायपुर स्थित तूता मैदान से प्रदेशभर के संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर हरेली तिहार को ध्यान में रखते हुए गेड़ी चढ़कर एवं पारंपरिक वेशभूषा में गेड़ी चढ़कर जेल भरो आंदोलन किया। रायपुर में सविदा कर्मचारियों के इस जेल भरो आंदोलन में 20 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी शामिल हुए। जिसमें छोटे- छोटे बच्चो और अपने परिवार के साथ भी संविदा कर्मियों ने हिस्सा लिया। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन किया गया।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि, सरकार अपने वादे के वादे को याद दिलाने तुता धरना स्थल पर प्रदेश भर से संविदा कर्मचारी एकत्रित हुए हैं। यह जनसैलाब देख शासन जल्द हमें नियमितिकरण का अपना वादा पूरा करे। कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा और अशोक कुर्रे ने कहा है कि, सरकार संवादहीनता की स्थिति में है। बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि सरकार के वादे पौने पांच साल भी पूरे नहीं हुए हैं। हमें हरेली तिहार के दिन संघर्ष कर जेल भरना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com