Raipur News: आईएएस बसवराजू एस. को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्यमंत्री के सचिव
हाइलाइट्स-
आईएएस बसवराजू एस. को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
बसवराजू एस. बनाए गए मुख्यमंत्री के सचिव।
उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी दे दी गई हैं।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की सरकार बनने के बाद कई बड़े अधिकारियों के तबादलों और नई जगहों पर नियुक्तियों का दौर अब भी जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, राज्य शासन द्वारा आईएएस बसवराजू एस को सचिव, मुख्यमंत्री के रूप में की गई है।
बता दें कि, राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसवराजू एस. की पदस्थापना सचिव मुख्यमंत्री के रूप में की गई है। उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उन्हें सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस बसवराजू एस. साल 2007 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल वे नारीय प्रशासन विभाग के सचिव थे, तो वही अब उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी दे दी गई हैं। गौरतलब हैं कि, साल 2019 में वे अपने गृह राज्य कर्नाटक में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर गए थे, जहां से लौटने के बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने उन्हें गृह विभाग के विशेष सचिव के रूप नियुक्त किया था।
जारी किया गया आदेश:
विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि, राज्य शासन एतदद्वारा श्री बसवराजू एस भा.प्र. से. (2007) सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अति. प्रभार सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत सचिव माननीय मुख्यमंत्री के पद पर सचिन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।