मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ Raj Express

Raipur News: प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों को भेजा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, मंत्रालय से आदेश जारी

Chhattisgarh Administrative Officers Transfer: सभी 4 अधिकारियों की पोस्टिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है।

Chhattisgarh Administrative Officers Transfer News: छत्तीसगढ़ में इस समय तबादलों का दौर चल रहा है। चुनाव से पहले प्रशासन में फेरबदल जारी है। इसी कड़ी में राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है। सभी 4 अधिकारियों की पोस्टिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में की गई है। सभी अधिकारियों की पोस्टिंग CEO कार्यालय रायपुर में की गई है।

मंत्रालय ने जारी किया आदेश :

छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर लिस्ट में आशीष टिकरिहा (Ashish Tikriha), रश्मि वर्मा (Rashmi Verma), अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) और उमाशंकर अग्रवाल (Umashankar Agarwal) का नाम शामिल है। इन चारों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का आदेश मंत्रालय ने जारी कर दिया है।

मंत्रालय से जारी तबादले का आदेश
मंत्रालय से जारी तबादले का आदेश

इन अधिकारियों का हुआ तबादला :

साल 2013 बैच के आशीष टिकरिहा को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सूडा से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (SUDA Deputy Chief Electoral Officer) की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह रश्मि वर्मा को डिप्टी कलेक्टर, बालोद जिले से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Assistant Chief Electoral Officer) बनाया गया है और अरविंद शर्मा को महाप्रबंधक, भू-राजस्व स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Assistant Chief Electoral Officer) बनाया गया है। 2014 बैच के उमाशंकर अग्रवाल को उपायुक्त, कार्यालय भू-अभिलेख रायपुर से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Deputy Chief Electoral Officer) बनाया गया है।

बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट में बड़ा फेरबदल किया था। यहां एक साथ 28 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। जारी आदेश में बेमेतरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोनकर का तबादला रामानुजगंज किया गया। उनकी जगह रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय के फर्स्ट एडीजे ब्रिजेंद्र कुमार शास्त्री को बेमेतरा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद की नई जिम्मेदारी दी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com