राजधानी का बूढ़ा तालाब पाथवे गिरा पानी में
राजधानी का बूढ़ा तालाब पाथवे गिरा पानी मेंRaj Express

Raipur News: राजधानी का बूढ़ा तालाब पाथवे गिरा पानी में, महापौर ने ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट

Raipur Old Pond Pathway Fell into The Water: जिस जगह फुटपाथ बनाया गया वह अंदर से खोखली दिख रही है, फुटपाथ का दूसरा हिस्सा भी तालाब में गिर सकता है।

हाईलाइट्स

  • बूढ़ा तालाब पाथवे गिरा पानी में।

  • जिस जगह फुटपाथ बनाया वह अंदर से खोखली है।

  • रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य से संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश।

  • ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट और इंजिनियर को कारण बताओं नोटिस।

Raipur Old Pond Pathway Fell into The Water: प्रदेश की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब का फुटपाथ धंसककर पानी में गिर गया। लगभग 18 करोड़ रुपए से सजाए बूढ़ा तालाब में घटिया निर्माण की वजह से यह स्थिति बनी। हालांकि जब फुटपाथ का यह हिस्सा तालाब में गिरा उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी मिलने के बाद महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना से जुड़े अफसर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

नगर निगम ने लगाए बैरिकेडिंग

सड़क का हिस्सा तालाब में गिर जाने की वजह से हादसे का रिस्क बना हुआ है। नगर निगम ने फिलहाल घटना- स्थल के पास बैरिकेडिंग लगाए है, जिससे की कोई व्यक्ति या वाहन वहां न आये। मगर जिस जगह फुटपाथ बनाया गया वह अंदर से खोखली दिख रही है, फुटपाथ का दूसरा हिस्सा भी तालाब में गिर सकता है। अन्य कोई अप्रिय घटना घटित हो इससे पहले महापौर ने इसे ठीक कराने की बात मीडिया से कही है।

ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट और इंजीनियर को कारण बताओं नोटिस

महापौर एजाज ढेबर ने पाथवे का हिस्सा गिरने की वजह से काफी नाराजगी जाहिर की। महापौर एजाज ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य से संबंधित अधिकारी को ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया है। वहीं इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अब इस जगह की मरम्मत करवाने को भी कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com