Raipur News: Chhattisgarh Jail Movement
Raipur News: Chhattisgarh Jail MovementRaj Express

Raipur News: आज धरना-प्रदर्शन और जेल भरो आन्दोलन करेंगे कर्मचारी

Chhattisgarh Jail Movement: प्रदर्शन छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा, विभिन्न संगठनों के बैनर तले किया जायेगा। जेल भरों आंदोलन जरिये कर्मचारी संघ राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे।

हाईलाइट्स

  • जेल भरो आंदोलन करेंगे अनियमित कर्मचारी।

  • राज्य में अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी।

  • नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन।

  • छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा, विभिन्न संगठनों के बैनर तले होगा प्रदर्शन।

Chhattisgarh Jail Movement: छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल और धरना प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कर्मचारी अपनी नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन एवं जेल भरो आन्दोलन करेंगे।

4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण और आउट सोर्सिंग बंद करने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा, विभिन्न संगठनों के बैनर तले किया जायेगा। जेल भरों आंदोलन जरिये कर्मचारी संघ राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टाइपेंड की नए दरों की घोषणा की

इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 अगस्त से जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल पर थे। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई थी। हड़ताल कर रहे जूडा ने ओपीडी का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टाइपेंड की नए दरों की घोषणा की। जिसमें पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 53550 से 67500 रुपए प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 56700 से 71450 रुपए प्रति माह, पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए 59200 से 74600 रुपए प्रति माह और एमबीबीएस छात्रों के लिए 12600 से 15900 रुपए प्रति माह की घोषणा की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Raipur News: Chhattisgarh Jail Movement
Junior Doctors Strike: काका ने जूनियर डॉक्टर्स की सुनी पुकार, सरकार ने स्टाइपेंड में की बढ़ोतरी…

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com