छत्तीसगढ़ में अपहरण के बाद राजस्थान के किसान की हत्या
छत्तीसगढ़ में अपहरण के बाद राजस्थान के किसान की हत्याSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़ में अपहरण के बाद राजस्थान के किसान की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से खबर है कि, जमीन खरीद कर सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान का अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • बिलासपुर में सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान की अपहरण के बाद हत्या।

  • मामले में दो आरोपियों की किया गया गिरफ्तार।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जमीन खरीद कर सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान का अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें, सब्जी की कीमत को लेकर हुए, विवाद के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर के सब्जी कारोबारियों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद उसके सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी फरार है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। बता दें, मरने वाला राजस्थान के भगवान विश्नोई जुनापरा चौकी क्षेत्र के बासाझाल गांव में 60 एकड़ जमीन लेकर फार्म हाउस बनाया है, जहां वह सब्जी की खेती करता था। बीते तीन सितंबर को उसके भाई श्रवण कुमार विश्नोई ने फार्म हाउस से उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।

वहीं, भगवान के भाई श्रवण विश्नोई ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी। उसने पुलिस को बताया कि, दो सितंबर को वह फार्म हाउस गया था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा। इस बीच कृषि फार्म से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर उसकी बाइक और चप्पल बरामद हुआ था। वहीं, जब कृषि फार्म में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ किया गया, तो पता चला कि, मध्यप्रदेश के जबलपुर से सब्जी लेने के लिए स्वराज माजदा चालक सगम अंसारी आया था, जिसके बाद से भगवान विश्नोई गायब है। उसके भाई श्रवण ने जूनापारा पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सगम अंसारी के साथ हुई मारपीट की जानकारी दी।जिसके बाद जांच के लिए पुलिस की एक टीम जबलपुर रवाना हुई। पुलिस ने वहां से पूछताछ के बाद सनम अंसारी के भाई गुलशेर अहमद को हिरासत में ले लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com