Ravi Shankar Prasad Press Confreance
Ravi Shankar Prasad Press ConfreanceRE

प्रधानमंत्री आवास योजना में PM का नाम आने की वजह से छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने रोक दिया आवास : रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad Press Confreance: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला हुआ है, चेयरमैन साहब के बेटे की भी नियुक्ति हुई है। हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

हाइलाइट्स

  • पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद का छत्तीसगढ़ दौरा।

  • रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस समेत नेताओं को घेरा।

  • सरकार ने गोबर को भी नहीं छोड़ा।

Ravi Shankar Prasad Statement: रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से क्यों चिढ़ है? यह तो गरीबों की योजनाओं है न। क्योंकि इसमें प्रधानमन्त्री का नाम है... ? कभी आपकी सरकार के प्रधानमंत्री बनेंगे अगर... बनेगे तो उनका नाम रहेगा। इसमें चूंकि प्रधानमंत्री का नाम है तो अपने (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल) इसे रोक दिया। यह बात भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस समेत नेताओं को घेरे में लिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला हुआ है, चेयरमैन साहब के बेटे की भी नियुक्ति हुई है। हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। भाजपा सरकार बनते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कोयला घोटाला, पीएसएसी घोटाल के बाद सरकार ने गोबर को भी नहीं छोड़ा। भूपेश बघेल आपको गेमिंग एप से प्यार क्यों है? यह सवाल मैं जरूर उठाऊंगा। राहुल गांधी जी को हमने कहा, आप ठीक से होमवर्क नहीं करते, नीतीश जी ने उन्हें जाति जनगणना की पोटली पकड़ा दी है। जाति जनगणना होगी तो वो कांग्रेस के अंदर लागू होगी की नहीं होगी कि वही चलेगा।

उन्हाेंने कहा, भाजपा में पिछड़े दलित, पिछड़ा कार्ड सभी वर्ग का ध्यान रखा है। राष्ट्रपति का विरोध कांग्रेस ने किया है। अभी तक जो टिकट वितरण हुआ है उसमें 31 ओबीसी के लोगों को टिकट दिया है। 14 महिलाओं को टिकट दिया, 11 मंत्री ओबीसी समाज से आते हैं, पीएम खुद ओबीसी समाज से आते हैं।

अडानी के खिलाफ पोस्टर जारी करने पर रविशंकर ने कहा, होमवर्क नहीं करते हैं, देश के व्यापारी अगर निवेश करेंगे। तभी देश आगे बढ़ेगा मेरे पास सारे कागज हैं। भूपेश बघेल अब ये बताएं कि, मनमोहन जी के समय में ऑस्ट्रेलिया में निवेश किया था। X प्लस सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, सरकार तो है ना देने के लिए क्यों नहीं दिया। धर्म परिवर्तन क्यों हो रहा है। संवेदनशील विषय है, कोई कार्यवाही नहीं होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com