Chhattisgarh Road Accident
Chhattisgarh Road AccidentRaj Express

Road Accident : तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचला, हादसे में 2 की मौत और 3 घायल...

Chhattisgarh Road Accident: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

हाइलाइट्स

  • तीन सड़क हादसों में 2 लोगों की हुई मौत।

  • तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी।

  • बाइक सवार दो लोग तालाब में जा गिरे।

Chhattisgarh Road Accident: रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसा हुए जिसमें दो लोगों की मौत और 3 लोग घायल हुए हैं। पहली घटना गरियाबंद के राजिम की है, यहां साइकिल सवार महिला को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। दूसरी घटना कोरबा जिले की है, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। तीसरी घटना करतला थाना क्षेत्र में हुई है, जहां बाइक सवार दो लोग तालाब में जा गिरे, दोनों को बेहोशी की हालत में राहगीरों ने पड़े हुए देखा।

महिला को बस ने कुचला

तेज रफ्तार बस ने एक महिला को कुचला दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। ये घटना गरियाबंद के राजिम के प्रेम रतन मैरिज पैलेस के पास की है। बताया जा रहा है कि, यात्री बस मां शारदा ट्रेवल्स गरियाबंद की ओर से आ रही थी, वहीं महिला सायकल में सवार होकर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार बस ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। मृतिका का नाम गायत्री साहू पथर्रा निवासी बताया जा रहा है।

20 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक, एक की मौत

कोरबा के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत के चुइया मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल है, घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची बालको पुलिस जांच में जुट गई है।

तालाब के गड्ढे में जा गिरी बाइक, दो घायल

कोरबा जिले में बाइक सवार दो ग्रामीण सड़क हादसे का शिकार हो गए है। करतला थाना इलाके के गेराव मुख्य मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनबैलेंस होकर सड़क किनारे तालाब के गड्ढे में जा गिरी, सड़क किनारे बेहोशी की हालत पड़े दोनों ग्रामीण को, राहगीरों ने देखा। जिसकी सूचना डीजल 112 को दी, घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com