छत्तीसगढ़ पहुंचे सचिन पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस को चुनाव में रोकने की हो रही कोशिश

Raipur News: छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को चुनाव में रोकने की कोशिश हो रही।
छत्तीसगढ़ पहुंचे सचिन पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ पहुंचे सचिन पायलट ने केंद्र पर साधा निशानाRE

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर।

  • छत्तीसगढ़ पहुंचे सचिन पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना।

  • सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस को चुनाव में रोकने की हो रही कोशिश।

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आज वे जांजगीर में कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे। ऐसे में आज छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सचिन पायलट ने कही यह बात:

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने इस मौके पर कहा कि, इस सरकार में कुछ सालों में ही अमीर और अमीर बन गए हैं, जबकि मिडिल क्लास लोग गरीब हो गए हैं। सरकार ने गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया और अब चुनाव से ठीक पहले सिलिंडर और पेट्रोल डीज़ल के दाम कम किये जा रहे हैं, ये लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट ने कहा कि, "इस सरकार की नीतियों ने अमीरों को और अमीर बना दिया और मध्यम वर्ग, गरीब था, उसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया। अब चुनाव से ठीक पहले सरकार गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल पर कुछ पैसे कम कर रही है। सचिन पायलट ने कहा कि, 9 साल तक गरीबों की जेब पर डाका डालने के बाद वोट लेते समय इस तरह की चीज़ें कर रहे हैं, तो जनता समझ जाएगी।"

कांग्रेस के खाते सील करने को लेकर बोले सचिन:

उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सील कर रही है, कांग्रेस को चुनाव में रोकने की कोशिश हो रही है। आयकर का नोटिस देना, प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है। लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, प्रमुख विपक्षी दल पर अंकुश लगाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर प्रत्याशियों को लेकर सचिन ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में शेष सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे। जो प्रत्याशी घोषित हैं उनका जबरदस्त प्रचार चल रहा है। छत्तीसगढ़ में इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com