कॉलेज के छत का प्लास्टर गिरने से छात्र घायल, नारायण चंदेल बोले- भवन का तुरंत मरम्मत कार्य किया जाए

छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले से खबर आई है कि, टीसीएल कालेज जांजगीर में परीक्षा दे रहे छात्र के ऊपर छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। जिससे उसे सिर पर चोट लग गई।
कॉलेज के छत का प्लास्टर गिरने से छात्र घायल
कॉलेज के छत का प्लास्टर गिरने से छात्र घायलSudha Choubey - RE

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले से आई बड़ी खबर।

  • टीसीएल कॉलेज में परीक्षा दे रहे छात्र के ऊपर गिरा छत का प्लास्टर

  • छात्र के सिर पर आई चोट, अस्पताल में किया गया भर्ती।

जांजगीर- चांपा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले से खबर आई है कि, टीसीएल कालेज जांजगीर में परीक्षा दे रहे विधि के छात्र के ऊपर छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। जिससे छात्र के सर पर छोट लग गई। उसके सिर से खून बहने लगा, जिसके बड़ा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के जांजगीर के टीसीएल महाविद्यालय में बीते दिन शुक्रवार को विधि विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। परीक्षा देने वाले सभी छात्र परीक्षा देने में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक ग्राम अंडा निवासी छात्र सूरज चंद्रा के ऊपर छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। छत का प्लास्टर गिरने से छात्र के सिर में चोट लग गई और खून निकलने लगा। छात्र के सिर से खून निकलता देख ड्यूटीरत प्राध्यापक ने इस घटना की सूचना प्राचार्य व अन्य प्राध्यापकों को दी। जिसके बाद तत्काल 112 की मदद से छात्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सिर पर पांच टांके लगे। सिर पर गंभीर चोट को देखते हुए सीटी स्कैन कराया गया।

छात्र के साथ हुए इस घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन भी सकते में आ गया। प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य समेत कई प्राध्यापक भी अस्पताल पहुंचे। इसी तरह छात्र नेता एनएसयूआई के आकाश तिवारी समेत अन्य स्टुडेंट भी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र की इलाज में मदद की।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे अस्पताल:

वही, हादसे की खबर लगती ही है, हादसे में घायल छात्र का हाल-चाल जानने के लिए बिजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी पहुंचे थे और कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग स्वीकृति नहीं होने पर शासन-प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़ा किया।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस बारे में कहा कि, "जांजगीर चाम्पा के शासकीय महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र सूरज चंद्रा के सिर पर महाविद्यालय की छत का हिस्सा गिरने से वह घायल हो गया। शासन प्रशासन से नई बिल्डिंग बनाने के लिए कई बार कहा गया, पर कोई काम नहीं किया गया, छात्रों के जान से खिलवाड़ कर रही है सरकार। हम मांग करते हैं कि, भवन का तुरंत मरम्मत कार्य किया जाए और नई बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति दी जाए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com