Swachhata Shramdaan Abhiyan  2023
Swachhata Shramdaan Abhiyan 2023RE

Swachh Bharat: छत्तीसगढ़ में आज चला सामूहिक स्वच्छता अभियान, राज्यपाल हरिचंदन स्वच्छता पखवाड़ा में हुए शामिल..

Swachhata Shramdaan Abhiyan: CM ने श्रमदान के अभियान में सहयोग की अपील कीऔर गांधी जयंती पर राज्य के हर गली-मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रयास करने का आव्हान किया

हाइलाइट्स

  • ’स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं ने निभाया फर्ज।

  • जनप्रतिनिधि,आम नागरिकों में ली सफाई अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा।

  • सर्वाजनिक स्थलों, चौक चौराहे पर की सफाई।

  • राज्यपाल हरिचंदन स्वच्छता पखवाड़ा में हुए शामिल

Swachh Bharat Abhiyan 2023: रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के नगरी निकायों के वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई कर्मी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज 1 अक्टूबर से प्रारंभ हुए स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया। इस अभियान में रायपुर इंस्ट्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (RIMS) के विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया।कोरबा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह घर की साफ-सुथरा रखते हैं, उसी तरह अपने आसपास, कार्यालय को भी रखें ताकि सबकी भागीदारी से हम स्वच्छ कोरिया बना सके।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की और जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता पर अत्यधिक जोर देते थे। वे स्वच्छता को सेवा मानते थे। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से न केवल पूरे पखवाड़े में बल्कि हमेशा अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। प्रधानमंत्री की अपील का पूरे देश में प्रभावी असर हुआ है और लोग स्वस्फूर्त होकर हर वर्ष स्वच्छता अभियान में शामिल होते हैं।

महासमुंद जिले में स्वच्छ भारत अभियान

महासमुंद जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगरीय निकायों के वार्डों में सार्वजनिक स्थलों जैसे चौक चौराहा, गलियां, तालाब ,धार्मिक स्थलों और कार्यालय की भी सफाई की गई। इसी तरह सभी जनपद पंचायतों के एक एक ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में जन-भागीदारी देते हुए लोगों ने सफाई अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवाओं, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों के कार्याे को कलेक्टर ने सराहा और उन्हें अच्छे काम करने के लिए प्रोत्सहित भी किया।

खरवत ग्राम पंचायत के आश्रित महवापारा गांव के बाई सागर बांध में जाकर कलेक्टर लंगेह, जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ मनोज कुमार जगत सहित गाँव के सरपंच, वरिष्ठ जनप्रतिधि, महिलाएं, बुजुर्ग, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में तालाब पचरी को साफ किया, तालाब के आसपास उगे खरपतवार को भी साफ किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के सभी लोगों को स्वच्छ कोरिया, स्वच्छ भारत की शपथ भी दिलाई गई।

कलेक्टर ने कहा कि एक दिन स्वच्छ रखने का कार्य नहीं है बल्कि जीवन पर्यंत तक साफ-सफाई पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिस तरह घर, सब्जी, कपड़ा, जूता, वाहन को साफ-सुथरा रख कर उपयोग करते हैं उसी तरह अपने आस-पास, परिसर को स्वच्छ रखें। जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि, स्वच्छ तन-स्वच्छ मन-स्वच्छ परिसर की अवधारणा पर चलना होगा, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की थी और गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के हर गली मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रयास करने का आव्हान किया था। छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है। हर नगरीय निकाय ने स्वच्छता अभियान के लिए हर वार्ड में स्थलों का चयन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com