तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा
तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षाSudha Choubey - RE

तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा, शासन ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को दिए सुरक्षा के लिए निर्देश

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के लिए गठित कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के जरिये प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया था।
Published on

हाइलाइट्स-

  • तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा

  • तहसीलदारों की मांग पर शासन ने लिया संज्ञान

  • कलेक्टर्स को दिए सुरक्षा के लिए निर्देश

  • संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश भी जारी किया है

  • 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को सौंपा गया था ज्ञापन

  • नायब तहसीलदार का कार्य नहीं दिए जाने के निर्देश जारी किए गए है

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के लिए गठित कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के जरिये प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया था। वर्तमान में बढ़ते कार्य की अधिकता के बीच तहसीलदारों की मांग पर शासन ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश भी जारी किया है।

तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा, शासन ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को दिए सुरक्षा के लिए निर्देश
तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा, शासन ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को दिए सुरक्षा के लिए निर्देशSocial Media

क्या लिखा है आदेश में:

जारी किए गए आदेश में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से सचिव ने सभी कलेक्टरों को तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने सहित उनके मूल कार्य के विरुद्ध भू-अभिलेख शाखा में संलग्नीकरण नहीं किये जाने और अधीक्षक, सहायक अधिक्षकों को तहसीलदार, नायब तहसीलदार का कार्य नहीं दिए जाने के निर्देश जारी किए गए है।

तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा, शासन ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को दिए सुरक्षा के लिए निर्देश
तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा, शासन ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को दिए सुरक्षा के लिए निर्देशSocial Media

वहीं, जिस पर संघ के सदस्य सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जारी निर्देशों के शीघ्र पालन सहित उनके अन्य मांग, जिसमें मुख्यतः वेतन विसंगत्ती, नायब तहसीलदरों को राजपत्रित दर्जा, डिप्टी कलेक्टर पद पर पद्दोन्नति के लिए 50:50 के अनुपात का पालन सहित अन्य मांगों पर भी संज्ञान लेकर शीघ्र निराकरण के लिए निवेदन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com