छत्तीसगढ़ में खूंखार भालुओं का आतंक
छत्तीसगढ़ में खूंखार भालुओं का आतंकSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़ में खूंखार भालुओं का आतंक, कोरबा में भालू ने एक ग्रामीण पर किया हमला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां खूंखार भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में खूंखार भालुओं का आतंक।

  • छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • कोरबा में भालू ने एक ग्रामीण पर किया हमला।

  • घायल ग्रामीण को अस्पताल किया गया भर्ती।

कोरबा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में खुखार भालुओं का आतंक जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां खूंखार भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू के शिकार बनने से बचने के लिए ग्रामीण ने अपनी जान की बाजी लगाकर भालू से डट कर मुकाबला किया और जैसे-तैसे उसकी जान बचाई। मगर भालू के हमले से शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज अंतर्गत ग्राम पतरापाली के जंगली की है। बोइरझूमर टिकरा निवासी जोतराम राठिया पिता साधराम राठिया उम्र लगभग 64 वर्ष 14 सितंबर की देर शाम तक मवेशी घर नहीं आने पर मवेशियों को ढूंढने के लिए जंगल की तरफ गया हुआ था। इसी बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने जोतराम राठिया घर लौट रहा था। इसी दौरान यहां मौजूद भालू ने जोतराम पर हमला बोल दिया। पनी जान बचाने के लिए जोतराम भालू से ही भिड़ गया। जिसके बाद भालू ने हार मानकर जंगल में भाग गया।

इस घटना में शख्स घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं, घटना की जानकारी सरपंच ने कोरबा वन विभाग तक पहुंचाई मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल सहायता राशि 2000 प्रदान की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com