आज से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र
आज से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्रSudha Choubey - RE

आज से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र, 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी सरकार

CG News: छत्तीसगढ़ में आज 18 जुलाई मंगलवार से विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र से शुरू हो रहा है, जो 21 जुलाई तक चलेगा।

हाइलाइट्स-

  • आज से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र

  • 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी सरकार

  • विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश करेगी

CG News: छत्तीसगढ़ में आज 18 जुलाई मंगलवार से विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र से शुरू हो रहा है, जो 21 जुलाई तक चलेगा। बता दें, सत्र में सरकार की तरफ से करीब तीन हजार करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही छह संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा। वहीं, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

विधायकों ने लगाए हैं 550 सवाल:

मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। इस पूरे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। दरअसल, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अनुमति के लिए भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रस्ताव लाया जाएगा, जबकि इसके अतिरिक्त सदन में कल 3 संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले सत्र के लिए विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं। सत्र के पहले दिन वैशाली नगर के दिवंगत भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन और अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, सत्र में विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी जाएगी। इस पर चर्चा 21 जुलाई को आधी रात तक चलने के संकेत हैं।

पहले दिन सदन में बैठक व्यवस्था भी अलग नजर आएगी। मंत्री रविंद्र चौबे की सीट पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सीट पर नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम बैठेंगे। इसके साथ ही प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहम्मद अकबर, रुद्र गुरु के विभागों के सवालों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होना तय माना जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com