Chhattisgarh Politics
Chhattisgarh PoliticsRaj Express

कांग्रेस विधायक के हिंदू राष्ट्र वाले बयान से पार्टी ने किया किनारा, बीजेपी ने साधा निशाना

Chhattisgarh Politics: सुशील आनंद शुक्ला ने बयान को लेकर कहा कि हिन्दू राष्ट्र का समार्थन वाला बयान अनिता शर्मा का निजी बयान है। इस पर BJP ने कहा- कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।

Congress MLA Controversial Statement: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की विधायक अनिता शर्मा (MLA Anita Sharma) ने बीते दिन हिन्दू राष्ट्र के समर्थन पर एक बयान दिया था। जिसपर अब राजनीतिक बबाल हो रहा है। विधायक के बयान से पार्टी ने साफ़ तौर पर इंकार कर दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने बयान को लेकर कहा कि, हिन्दू राष्ट्र का समर्थन वाला बयान अनिता शर्मा का निजी बयान है। इस पर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।

कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के साथ: सुशील आनंद

धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा के हिन्दू राष्ट्र के समर्थन वाले बयान अध्यक्ष सुशील आनंद ने आगे कहा कि, कांग्रेस संविधान से चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस हर धर्म को मानने वाली पार्टी है। कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के साथ है।पंडित जवाहरलाल नेहरु, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर जो सब ने संविधान बनाया है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है, कांग्रेस पार्टी उसके साथ है।

बीजेपी का पलटवार

इस मामले पर BJP ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। BJP नेता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के लोग सत्ता हथियाने के लिए राम और हिंदू की बात करते हैं। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। इसके अलावा नेता केदार ने वीआईपी रोड (VIP Road) के नामकरण पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि, वीआईपी रोड को राम मंदिर के नाम से जाना जाता था, उसका राजीव गांधी से क्या लेना देना था? लेकिन समान नागरिक संहिता लागू हो रही है, समर्थन करें तो राम राज्य आ ही जाएगा, तुष्टिकरण बंद हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com