50 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
50 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनावRaj Express

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, 50 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

CG Politics: सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम ने शनिवार को बिलासपुर दौरे के दौरान मीडिया चर्चा की। इसमें उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।

CG Politics : सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम (State President Arvind Netam) ने शनिवार को बिलासपुर दौरे के दौरान मीडिया चर्चा की। इसमें उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव (Elections) लड़ने का ऐलान किया है। इसमें अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) के लिए आरक्षित 29 सीटों के अलावा सामान्य सीट भी शामिल है।

पत्रकार वार्ता में बोले अध्यक्ष नेताम :

बिलासपुर पहुंचे सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, आदिवासी समाज को वोट बैंक (Vote Bank) की तरह उपयोग किया जा रहा। समाज के लोगों के हित में पार्टियां काम नहीं कर रही हैं। समाज की संभाग स्तरीय बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की जा रही है।

विधानसभा चुनाव पर करेंगे चर्चा :

अरविंद नेताम और आदिवासी समाज के अन्य नेता आज सरकंडा क्षेत्र के गोड़वाना भवन (Godwana Bhavan) में समाज के लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के विषय में चर्चा करेंगे।

अरविंद नेताम (Arvind Netam) को जून 2012 में कांग्रेस (Congress) ने निलंबित (Suspended) कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने यूपीए (UPA) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के खिलाफ पूर्व लोक सभा अध्यक्ष और आदिवासी नेता पीए संगमा (Sangma) का समर्थन किया था। बाद में वे संगमा की पार्टी में शामिल हो गए। जनवरी 2017 में उन्होंने जय छत्तीसगढ़ पार्टी का पुनर्गठन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com