Chhattisgarh Assembly Elections 2023
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 RE

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन फॉर्म भरने का आज दूसरा दिन, 20 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म...

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं।

हाइलाइट्स

  • विधानसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म भरने का आज दूसरा दिन।

  • पहले दिन एक प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन फॉर्म।

  • 20 विधानसभा सीटों के लिए भरा जाना है नामांकन।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। जिसके पहले चरण 7 नवम्बर के चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई है। जिसके तहत आज नामांकन फॉर्म भरने का दूसरा दिन है, पहले दिन कोई नामांकन नहीं भरा गया। शुक्रवार को अधिकतर नेताओं ने महज नामांकन फॉर्म खरीदा है।

बता दें, विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 समेत राजनांदगाँव, मोहला -मानपुर -अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

प्रथम चरण में इन विधानसभाओं में होगा मतदान

प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर ,भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

यह खबर भी पढ़ें :

Chhattisgarh Assembly Elections 2023
CG Assembly Election 2023: दो चरणों में होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे चुनाव परिणाम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com